कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश !
कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश !
Guidelines of Chief Minister Yogi Adityanath to Team-09 constituted for Kovid-19 Management :-
● समन्वित, समेकित और नियोजित प्रयासों से प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। उत्तर प्रदेश में हर दिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी तक आ गई है। अब तक 06 करोड़ 55 लाख 02 हजार 631 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। जनपद अलीगढ़, अमरोहा, एटा, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, मुरादाबाद और श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं।
● विगत दिवस किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए केस की पुष्टि नहीं हुई। 55 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 20 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 712 है। यह स्थिति बताती है कि प्रदेश में हर नए दिन के साथ कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर होती जा रही है।
● ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। विगत 24 घंटे में 02 लाख 51 हजार 265 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 32 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 48 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इस अवधि में पॉजिटिविटी दर 0.01% रही। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। 452 लोग घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। अब तक 16 लाख 84 हजार 973 से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
● कोविड की तीसरी लहर की आशंका देखते हुए सभी जरूरी प्रयास यथाशीघ्र पूरी की जाए। बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से पीकू/नीकू की स्थापना की कार्यवाही तेज हो। अब तक केवल मेडिकल कॉलेजों में पीडियाट्रिक आईसीयू/आइसोलेशन बेड की संख्या 6572 से अधिक हो गई है। सभी ज़िलों में इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसकी दैनिक समीक्षा की जानी चाहिए।
● प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। विगत दिवस 08 लाख 21 हजार 468 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया। अब तक उत्तर प्रदेश में 04 करोड़ 76 लाख 22 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन लगाए जा चुके हैं। 04 करोड़ लोगों ने कम से कम कोविड की एक खुराक ले ली है। यह किसी एक राज्य द्वारा किया गया सर्वाधिक वैक्सीनेशन है। कोविड वैक्सीनेशन को और तेज करने की आवश्यकता है, इसके दृष्टिगत भारत सरकार से सतत समन्वय बनाए रखा जाए।
● मरीजों की जरूरत पर तुरंत एम्बुलेंस की उपलब्धता होनी चाहिए। इसमें लापरवाही हुई तो सेवा प्रदाता के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई होगी। किसी भी दशा में मरीज अथवा उनके परिजन का उत्पीड़न न हो। जिलाधिकारीगण अपने जिलों में एम्बुलेंस संचालन की व्यवस्था पर सतत नजर बनाए रखें।
● आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रदेश को अतिशीघ्र पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उपहार मिलने जा रहा है। इसी प्रकार, गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए अब तक 6,572 हेक्टेयर (90 फीसदी से अधिक) भूमि क्रय कर ली गई है। इसके एवज में ₹6,189 करोड़ का भुगतान किया गया है। इतना भुगतान स्वयं में एक रिकॉर्ड है। भूमि अधिग्रहण की यह प्रक्रिया निर्विवाद ढंग से संपन्न हुई है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए भूमि उपलब्ध कराने में स्थानीय किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका सराहनीय रही है। इसके अवशेष कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए।
● वरिष्ठ नागरिकों को त्वरित सहायता के लिए संचालित हेल्पलाइन नम्बर 14567 सेवा को और बेहतर किये जाने की जरूरत है। सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से भी बुजुर्गों से सतत संवाद बनाया जाए। कैंसर की समस्या से ग्रस्त अथवा डायलिसिस कराने वाले मरीजों के इलाज में कतई देरी न हो।
● प्रदेश के सभी गो-आश्रय स्थलों में व्यवस्था सुचारु रखी जाए। हरा चारा-भूसा आदि के समुचित प्रबंध हों। यदि दुर्व्यवस्थाओं के कारण गोवंश की मृत्यु हुई तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।
● बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में जिन छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाना है, इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए। कोरोना की स्थिति को देखते को नवीन सत्र को प्रारंभ करने के संबंध में कार्ययोजना तैयार की जाए।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से राजेंद्र सिंह देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
Guidelines of Chief Minister Yogi Adityanath to Team-09 constituted for Kovid-19 Management :-
With coordinated, coordinated and planned efforts, effective control of the second wave of corona epidemic remains in the state. In Uttar Pradesh, 2.5 lakh to three lakh tests are being done every day, while the positivity rate has come down to 0.01 percent. So far 06 crore 55 lakh 02 thousand 631 Kovid samples have been investigated. In Aligarh, Amroha, Etah, Hathras, Kasganj, Kaushambi, Mahoba, Moradabad and Shravasti districts, now there is not a single patient of Kovid left. Today this district is free from covid infection. To further improve this situation, all necessary arrangements should be made in accordance with the policy of trace, test and treat. No new cases were confirmed in double digits in any district last day. Not a single new case of infection was found in 55 districts, while in 20 districts, patients were found in unit digits. At present, the number of active Kovid cases in the state is 712. This situation shows that with every new day the situation of control of Kovid epidemic in the state is getting better. The mantra of tracing, testing and prompt treatment is yielding good results. In the last 24 hours, 02 lakh 51 thousand 265 Kovid samples were examined and 32 new patients were confirmed, while 48 patients were discharged after recovering. The positivity rate stood at 0.01% during this period. The recovery rate of corona in the state is 98.6%. 452 people are taking health benefits at home. So far, more than 16 lakh 84 thousand 973 residents of the state have become healthy after getting free from corona infection. In view of the possibility of third wave of Kovid, all necessary efforts should be completed as soon as possible. From the point of view of health security of children, the process of establishment of Piku/Neeku should be expedited. Till now the number of Pediatric ICU/Isolation beds in Medical Colleges alone has exceeded 6572. Top priority should be given to this work in all the districts. It should be reviewed daily. The work of Kovid vaccination is going on smoothly in the state. Last day 08 lakh 21 thousand 468 people received vaccine-cover. So far, more than 04 crore 76 lakh 22 thousand Kovid vaccines have been administered in Uttar Pradesh. 04 crore people have taken at least one dose of covid. This is the highest number of vaccinations done by a single state. There is a need to accelerate the Kovid vaccination, in view of this, continuous coordination should be maintained with the Government of India. Ambulance should be available immediately on the need of patients. In case of negligence in this, strict action will be taken against the service provider. Under no circumstances should the patient or his family be harassed. District Magistrates should keep a constant watch on the arrangement of ambulance operation in their districts. The state is going to get the gift of Purvanchal Expressway very soon by the respected Prime Minister. Similarly, 6,572 hectares (more than 90 per cent) of land has been purchased so far for the Ganga Expressway. In lieu of this, ₹6,189 crore has been paid. This payment is a record in itself. This process of land acquisition has been done flawlessly. The role of local farmers and administrative officials in providing land for this important project has been commendable. Its remaining works should be completed expeditiously. The helpline number 14567, operated for quick assistance to senior citizens, needs to be further improved. Continuous communication should be made with the elderly through CM helpline also. There should be no delay in the treatment of patients suffering from cancer problems or undergoing dialysis. Arrangement should be maintained in all the cow shelter sites of the state. There should be proper arrangements for green fodder, straw etc. If the cows died due to mismanagement, then strictest action is sure to be taken against the concerned officer/employee. Necessary action should be taken in this regard for the students who are to be promoted to the next class in basic, secondary, higher, technical and vocational educational institutions. In view of the situation of Corona, an action plan should be prepared regarding starting the new session.
Bureau report for Idea for News Rajendra Singh from Lucknow with Amit Singh Negi from Dehradun.