किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सेल्बी हाल में 118 वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सेल्बी हाल में 118 वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न

 

आज दिनांक 24 दिसंबर 2022 को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सेल्बी हाल में 118 वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 अभय करंदीकर , निदेशक, भारतीय प्रोद्योगिक संस्थान ,कानपुर एवं विशिष्ट अतिथि, प्रो0 प्रभात सिथोले पूर्व विभागाध्यक्ष, मानसिक रोग विभाग, के0जी0एम0यू0, तथा साथ ही चिकित्सा विश्वविद्यालय के मा0 कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डा0 बिपिन पुरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुल 54 मेधावी छात्र-छात्राओं , फैकल्टी , बेस्ट डिपार्टमेंट एवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मा0 कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डा0 बिपिन पुरी के स्वागत सम्बोधन के साथ हुआ। इस अवसर पर मा0 कुलपति जी द्वारा चिकित्सा विश्वविद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के शुभारम्भ में के0जी0एम0यू0 के मा0 कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डा0 बिपिन पुरी द्वारा स्वागत सम्बोधन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मा0 कुलपति जी ने विगत एक वर्ष में चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों का उल्लेख किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि एम0बी0बी0एस0 छात्रों के पहले बैच ने अक्टूबर 1911 में 31 छात्रों के साथ किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में प्रवेश किया। तब से, के0जी0एम0यू0 ने 30,000 से अधिक पूर्व छात्रों को चिकित्सक बनाने का कार्य किया जो इस कॉलेज के गौरव हैं और भारत और दुनिया भर में चिकित्सा पेशे की सेवा कर रहे हैं। गांधी मेमोरियल एवं सम्बद्ध अस्पतालों में किसी भी समय भर्ती किए गए (ऑन-बेड) समान संख्या वाले रोगियों के साथ 4000 से अधिक कार्यात्मक बेड हैं, इसके साथ ही उन्होंने उत्तीर्ण छात्रों और उनके अभिभावकों को उनकी सफलता और पदक विजेताओं को उनकी जीत और उपलब्धियों पर बधाई दी।
उक्त कार्यक्रम में समारोह के मुख्य अतिथि प्रो0 अभय करंदीकर , निदेशक, भारतीय प्रोद्योगिक संस्थान ,कानपुर ने अपने प्रबोधन में मेडल एवं अवार्ड प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी तथा अपने अनुभव को साझा किया |
उपरोक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि, प्रो0 प्रभात सिथोले पूर्व विभागाध्यक्ष, मानसिक रोग विभाग, के0जी0एम0यू0 ने इस अवसर पर मेडल प्राप्त करने वाले मेधावियों को बधाई देते हुए छात्र-छात्राओं को सफल जीवन के मंत्र बताए एवं अपने महत्त्व को जानने को कहा |साथ ही उन्होंने मरीजों के साथ अपने जैसा व्यवहार करने को कहा |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रति कुलपति प्रो0 विनीत शर्मा समेत प्रो ए के टिक्कू ,डीन डेंटल प्रो0 ए के त्रिपाठी , डीन एकेडेमिक तथा प्रो पुनीता मानिक , डीन नर्सिंग उपस्थित रहे | प्रो0 ए के त्रिपाठी ,डीन एकेडेमिक ने समापन से पूर्व धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ ही समारोह का समापन हुआ। उक्त कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रो0 अमिता पाण्डेय तथा डा0 सौमेंद्र विक्रम सिंह ने किया।

आइडिया फॉर न्यूज के लिए लखनऊ से राजेंद्र सिंह की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *