सोना-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जाने क्या है रेट
नई दिल्ली, सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दोपहर 12:39 बजे अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 133 रुपये यानी 0.29 फीसद की गिरावट के साथ 45,936 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में 10 ग्राम सोने का वायदा भाव 46,069 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 185 रुपये यानी 0.40 फीसद की टूट के साथ 45,974 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पहले सोमवार को दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 46,159 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
MCX पर फरवरी, 2022 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 162 रुपये यानी 0.35 फीसद टूटकर 46,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पहले सोमवार को फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 46,312 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दोपहर 12:40 बजे दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 568 रुपये यानी 0.94 फीसद की जबरदस्त टूट के साथ 60,066 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 60,634 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह मार्च, 2022 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 562 रुपये यानी 0.92 फीसद की गिरावट 60,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 61,212 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।