कांजी हाउस में गायो के मरने का सिलसिला जारी!
कांजी हाउस में गायो के मरने का सिलसिला जारी!
देहरादून सूचना प्राप्त हुई की केदारपुरम स्थित कांजी हाउस मे दो गायो की मोत हो गई है इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए गये तो पता लगा कि वहा पर दो नही 6 गायो की मोत हुई है और अभी कई गाय बिमार और मरने की कगार पर है हमने पशु चिकित्सक डॉ सती जी से बात करने की कोशिश लेकिन उन्होने हम से कोई बात नही कि , इस समस्या से अब हम माननीय महापोर जी को भी कल अवगत करागें और इसकी जांच की मागं भी करगें एक दिन मे 6,6 पशुऔ की मोत इतिफाक नही हो सकता है /इस के बावजूद प्रशासन लगातार इस की अनदेखी कर गायों की देख भाल नहीं की जारी रही जब
जय श्री राम जय भगत सिहं
शेर ऐ भगत सिहं समाजिक सगंठन देहरादून
राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!