गणेश जोशी ने किया 35 लाख रुपए द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास !

गणेश जोशी ने किया 35 लाख रुपए द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास !
Ganesh Joshi laid the foundation stone for the construction of community building with Rs 35 lakh :-

देहरादून 18 जुलाई, कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा आज आर्यनगर में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि से स्वीकृत 35 लाख रुपए द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। साथ ही, इस मौके पर उन्होंने स्थानीय जनता को राशन वितरण किया।
आर्यनगर पार्षद योगेश घाघट ने काबीना मंत्री का सामुदायिक भवन स्वीकृत करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि हमें हमेशा ही मंत्री जी का सहयोग प्राप्त होता है।
जनता को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वह बस्ती से आते हैं और बस्ती के लोगो का दुख दर्द समझते हैं। उन्होंने बारिश में भी मौजूद रहने के लिए लोगों का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने सुनिश्चित किया स्थानीय निवासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आर्यनगर में पुश्ते के निर्माण के लिए 3 करोड़ की राशि को स्वीकृत किया गया है, जिसकी पहली 50 लाख की किस्त जारी कर दी गई है और जल्द ही बकाया राशि भी स्वीकृत कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सड़क के निर्माण की राशि भी स्वीकृत की जा चुकी है और जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया कि अगली बार की बैठक सामुदायिक भवन के अंदर होगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ बबीता सोत्रा, आर्यनगर पार्षद योगेश घाघाट, अनुशुचित महानगर अध्यक्ष धर्मपाल घाघात, एडवोकेट मान सिंह आदि मौजूद रहे l

आइडिया फॉर न्यूज़ क लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
Ganesh Joshi laid the foundation stone for the construction of community building with Rs 35 lakh :-

Dehradun: On July 18, Cabinet Minister and Mussoorie MLA Ganesh Joshi laid the foundation stone for community building construction work in Aryanagar by sanctioning Rs 35 lakh from the infrastructure fund of Mussoorie Dehradun Development Authority. Also, on this occasion, he distributed ration to the local people.
Aryanagar Councilor Yogesh Ghaghat thanked the cabinet minister for sanctioning the community hall and said that we always get the cooperation of the minister.
Addressing the public, the cabinet minister said that he comes from the township and understands the pain and pain of the people of the settlement. He thanked the people for being present even in the rain. At the same time, he ensured that the local residents are getting the benefits of government schemes. He said that an amount of Rs 3 crore has been approved for the construction of Pushte in Aryanagar, for which the first installment of 50 lakh has been released and the balance amount will also be approved soon. He informed that the amount for the construction of the road in the area has also been approved and soon the road construction work will be started. He assured the local residents that the next meeting would be held inside the community hall.
On this occasion, Mandal President Poonam Nautiyal, Mahanagar Mahila Morcha President Dr Babita Sotra, Aryanagar Councilor Yogesh Ghaghat, Scheduled Metropolitan President Dharampal Ghaghat, Advocate Man Singh etc. were present in the program.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *