पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खजान चंद गुड्डू ने कांग्रेस 2022 के विधान सभा चुनाव में पूर्ण बहुत की सरकार बनाने का दावा किया।
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खजान चंद गुड्डू ने कांग्रेस 2022 के विधान सभा चुनाव में पूर्ण बहुत की सरकार बनाने का दावा किया।
आज दिनांक 04-12-2021 को AICC से आये हुए पर्यवेक्षक इरसाद रिजवी जसदेव सिंह अहमद चौहान जी द्वारा विधानसभा गंगोलीहाट pwd #गेस्ट_हाउस में बैठक की गई बैठक का नेतृत्व माननीय पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खजान चंद गुड्डू जी द्वारा किया गया बैठक में आये हुए सभी सम्मानित जनता को आने वाले विधानसभा चुनावों के बारे मे कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत से विजय कराने के लिए संकल्प लिया साथ ही प्रतिज्ञा पथ पर उत्तराखंड नवनिर्माण की बात कांग्रेस के साथ की रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा की गई माननीय खजान चंद्र गुड्डू जी ने सभी आये हुए माताये बुजर्गो को साल भेट कर अभिवादन स्वीकार किया
इस अवसर में विधान सभा गंगोलीहाट की पूरी कांग्रेस पार्टी की टीम मुकेश रावल (प्रदेश सचिव ) धर्मेंद्र मेहरा (ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस किशान कमेटी) बब्लू पांडे पूरन कुमार दिनेश बिष्ट ललित बिष्ट विक्की साह मुकुल साह लवली साह दीपक उप्रेती पंकज पिंटू पवन टम्टा (पूर्व कनिष्क प्रमुख) हेम कुमार शंकर लाल चौधरी(वरिष्ठ कांग्रेसी) सहित तमाम लोग सम्मिलित रहे …!!!
#जय_कांग्रेस
Idea for news ke liye ganguly har se amit singh negi ki report.
