हिमाचल में सैलानियों की बाढ़, शिमला में 5 दिन में पहुंचे 50 हजार से ज्यादा पर्यटक!

हिमाचल में सैलानियों की बाढ़, शिमला में 5 दिन में पहुंचे 50 हजार से ज्यादा पर्यटक!
Flood of tourists in Himachal, more than 50 thousand tourists arrived in Shimla in 5 days :-

शिमला के रिज मैदान पर जैसे मेला लगा है. सामान्य दिनों की तरह पर्यटक यहां घूम रहे हैं. कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है!

 

हिमाचल प्रदेश में कोरोना नियमों से छूट मिलनेके बाद सैलानियों के आने का सिलसिला जारी है. कोविड के खतरे के बीच प्रदेश में पर्यटकों की आमद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हिमाचल के पर्यटन विभाग के निदेश और पर्यटन विकास निगम के एमडी अमित कश्यप के जानकारी दी कि 31 मई तक 13 लाख 66 हजार 848 सैलानी हिमाचल पहुंचे. इनमें विदेशी मेहमानों की संख्या मात्र 2515 है.

आईएएस अधिकारी अमित कश्यप ने बताया कि बीते कुछ दिनों में पर्यटन निगम के होटलों में वीकएंड पर 50 फीसदी से ज्यादा ऑक्यूपेंसी है जबकि अन्य दिनों में 30 से 35 फीसदी ऑक्यूपेंसी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि ये संख्या अभी और बढ़ेगी, साथ ही कहा कि निगम के होटलों में कोरोना प्रोटोकॉल की पूरी पालना की जा रही है, एतियात भी बरती जा रही है. होटल कारोबारी मोहिंद्र सेठ ने बताया कि शिमला में 90 से 95 फीसदी ऑक्यूपेंसी है, अब कोरोबार

विभाग के अनुसार साल 2020 में कोरोना के बीच हिमाचल में 42 हजार 665 विदेशियों समेत कुल 32 लाख 13 हजार 379 सैलानी हिमाचल पहुंचे थे जबकि 2019 में 1 करोड़ 72 लाख 12 हजार 107 थी.
इन दिनों शिमला में मनाली से ज्यादा टूरिस्ट नजर आ रहे हैं. ऐसा इसलिए भी है कि पंजाब,हरियाणा और उत्तर प्रदेश से नजदीक होने के चलते काफी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं.

आजकल तो स्थिती ये है कि रिज मैदान पर जैसे मेला लगा है. सामान्य दिनों की तरह पर्यटक यहां घूम रहे हैं. कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, कोई बिना मास्क के नजर आ रहा है तो कोई गलत तरीके से मास्क पहने हुए नजर आ रहा है. सोशल डिस्टेसिंग देखने को नहीं मिल रही है, हालांकि पुलिस के जवान तैनात रहते हैं और सख्ती भी बरतते हैं. पुलिस जवानों के इधर-उधर होते ही पर्यटक बेखौफ हो जाते हैं. कुछ पर्यटक ये कहते हुए नजर आए कि हम तो पूरी सावधानी बरत रहे हैं.

शिमला के एसपी मोहित चावला ने बताया कि बीते 5 दिनों में पहाड़ों की रानी में 16 हजार से ज्यादा गाड़ियां आईं हैं. अनुमान है कि 50 हजार से ज्यादा लोग इस बीच शिमला पहुंचे है. एसपी ने कहा कि पर्यटकों का स्वागत है लेकिन कोरोना नियमों की पालना करनी होगी. उन्होंने कहा कि शिमला पुलिस नहीं चाहती कि किसी का चालान काटे. इस वक्त स्थिती ऐसी है कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए एतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, जो नियमों की उल्लंघना करते हैं उन पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

Flood of tourists in Himachal, more than 50 thousand tourists arrived in Shimla in 5 days :-

Like a fair is organized on the Ridge Maidan of Shimla. Tourists are roaming here like normal days. Corona rules are being flouted! After getting exemption from Corona rules in Himachal Pradesh, the process of tourists is going on. Amidst the threat of Kovid, the influx of tourists in the state is increasing continuously. Amit Kashyap, MD, Tourism Development Corporation, directed the Department of Tourism of Himachal, informed that 13 lakh 66 thousand 848 tourists reached Himachal till 31st May. Of these, the number of foreign guests is only 2515. IAS officer Amit Kashyap said that in the last few days, tourism corporation hotels have more than 50 percent occupancy on weekends while on other days there is 30 to 35 percent occupancy. He has expressed the hope that this number will increase further, as well as said that the corona protocol is being fully followed in the hotels of the corporation, precautions are also being taken. Hotelier Mohindra Seth told that there is 90 to 95 percent occupancy in Shimla, now business According to the department, in the year 2020, a total of 32 lakh 13 thousand 379 tourists, including 42 thousand 665 foreigners, had reached Himachal in the midst of Corona, whereas in 2019 it was 1 crore 72 lakh 12 thousand 107. These days more tourists are seen in Shimla than in Manali. This is also because due to its proximity to Punjab, Haryana and Uttar Pradesh, a large number of people are reaching here. Nowadays, the situation is such that a fair is held on the ridge ground. Tourists are roaming here like normal days. Corona rules are being flouted, some are seen without masks and some are seen wearing masks in a wrong way. Social distancing is not visible, although police personnel are stationed and also take strict action. Tourists become fearless as soon as the police personnel move here and there. Some tourists were seen saying that we are taking full precautions. Shimla SP Mohit Chawla said that in the last 5 days, more than 16 thousand vehicles have arrived in the Queen of Hills. It is estimated that more than 50 thousand people have reached Shimla in the meantime. The SP said that tourists are welcome but Corona rules have to be followed. He said that Shimla Police does not want anyone to be fined. At present, the situation is such that precautionary steps are being taken to prevent the spread of corona epidemic, action is being taken against those who violate the rules.

Shivani Negi from Shimla reports Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *