एसजेवीएन की पाँच परियोजनाओं ने जुलाई,2021 में रिकॉर्ड 1580 मि. यूनिट का उत्पादन किया !
एसजेवीएन की पाँच परियोजनाओं ने जुलाई,2021 में रिकॉर्ड 1580 मि. यूनिट का उत्पादन किया !
Five projects of SJVN achieved record 1580 mms in July, 2021. Unit Produced :-
नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने अपने परियोजना दौरे के दौरान 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन और 412 मेगावाट रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन की प्रचालन कार्यकलापों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वह प्रचालन निष्पादन से पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं और बताया कि एसजेवीएन ने जुलाई 2021 में अपनी समस्त उत्पादन इकाइयों, नवीकरणीय परियोजनाओं सहित से, 1580 मि.यू. का विद्युत उत्पादन कर रिकॉर्ड बनाया है, जोकि जुलाई 2020 के 1563 मि.यू. के रिकॉर्ड से अधिक है। वित्तीय वर्ष,2021 में हिमाचल प्रदेश के 02 हाइड्रो पावर स्टेशनों, महाराष्ट्र और गुजरात के 02 पवन विद्युत स्टेशनों और 01 सौर विद्युत स्टेशन सहित पाँच विद्युत स्टेशनों की कुल 8700 मि.यू. डिजाइन ऊर्जा से अधिक 9224 मि.यू. विद्युत का उत्पादन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
एनजेएचपीएस और आरएचपीएस विद्युत स्टेशनों के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए, श्री शर्मा ने कहा कि दोनों ‘फ्लैगशिप पावर स्टेशनों’ के प्रचालन और अनुरक्षण के अधिकारियों की संयुक्त टीम के प्रयासों ने कंपनी को विद्युत उत्पादन में नवीन लक्ष्य तराशने में सक्षम बनाया है। श्री शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन अपने सभी विद्युत स्टेशनों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के उच्चतम स्तर की क्षमता के साथ प्रचालित करता है। माइक्रो प्लानिंग के साथ सिस्टम की व्यापक मोनिटरिंग ने एसजेवीएन के मेगा विद्युत स्टेशनों को नियमित डिजाइन ऊर्जा और उच्चतम मशीन उपलब्धता बढ़ाने में सक्षम बनाया है। दिनांक 02 अगस्त, 2021 को एनजेएचपीएस ने 39.397 मि.यू. का सर्वोच्च एक-दिवसीय उत्पादन किया है और जुलाई, 2021 में इस परियोजना ने 1216.565 मि.यू. का सर्वोच्च मासिक उत्पादन दर्ज किया है। इसी कड़ी में रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन ने भी जुलाई 2021 में 335.9057 मि.यू. का सर्वोच्च मासिक विद्युत उत्पादन किया है।
एसजेवीएन की भविष्य की योजनाओं को साझा करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि कंपनी ने आगामी यात्रा का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है, जिसे कंपनी के सांझे विजन- वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, वर्ष 2030 तक 12000 मेगावाट तथा वर्ष 2040 तक 25000 मेगावाट में व्यक्त किया गया है। उन्होने कहा कि एसजेवीएन भारत, नेपाल तथा भूटान में हाइड्रो, ताप, सौर, तथा पवन क्षेत्र में 27 परियोजनाओं को कार्यान्वित कर रहा है, जिनमें 06 परियोजनाएं प्रचालनागत हैं, 08 परियोजनाएं निर्माणाधीन तथा 13 परियोजनाएं सर्वेक्षण एवं अन्वेषणाधीन हैं। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कंपनी के व्यवसाय के विस्तार की दिशा में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा स्पीति घाटी के काज़ा में 880 मेगावाट सोलर पार्क के त्वरित विकास की ज़िम्मेदारी एसजेवीएन को सौंपी गयी है।
1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन के दौरे के दौरान श्री नन्द लाल शर्मा ने परियोजना अस्पताल, झाकड़ी में फिजियोथेरेपी केंद्र का उदघाटन किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन हमेशा अपनी परियोजनाओं के आस-पास रहने वाले लोगों की बेहतरी हेतु सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक रहा है। एनजेएचपीएस ने स्थानीय लोगों के विकास के लिए कल्याणकारी गतिविधियों हेतु अब तक रु.6877.17 लाख का व्यय किया है।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ रिपोर्ट।
Five projects of SJVN achieved record 1580 mms in July, 2021. Unit Produced :-
Nand Lal Sharma, CMD, SJVN during his project visit inspected the operational activities of 1500 MW Nathpa Jhakri Hydro Power Station and 412 MW Rampur Hydro Power Station. He said that he is completely satisfied with the operational performance and added that SJVN has commissioned 1580 MU from all its production units, including renewable projects, in July 2021. Has created a record by generating electricity of Rs.1563 MU as of July 2020. exceeds the record. In the financial year 2021, five power stations including 02 hydro power stations in Himachal Pradesh, 02 wind power stations in Maharashtra and Gujarat and one solar power station totaling 8700 MU. Design energy more than 9224 mU A new record has been set by producing electricity. Presiding over the review meeting with the heads of NJHPS and RHPS power stations, Shri Sharma said that the efforts of the joint team of O&M officers of both the ‘Flagship Power Stations’ enabled the company to scale new goals in power generation. Is. Shri Sharma said that SJVN operates all its power stations with the highest level of capacity of international standards. System-wide monitoring along with micro planning has enabled SJVN’s mega power stations to achieve regular design energy and maximum machine availability. On 02nd August, 2021 NJHPS has released 39.397 MU. The project has achieved the highest one-day production of 1216.565 MU in July, 2021. The highest monthly production of Rs. In this episode, Rampur Hydro Power Station has also commissioned 335.9057 MU in July 2021. The highest monthly electricity generation of Sharing the future plans of SJVN, Mr. Sharma said that the company has prepared the blueprint for the upcoming journey, which is expressed in the shared vision of the company – 5000 MW by the year 2023, 12000 MW by the year 2030 and 25000 MW by the year 2040. Has been done. He said that SJVN is implementing 27 projects in hydro, thermal, solar and wind sector in India, Nepal and Bhutan, out of which 06 projects are under operation, 08 projects are under construction and 13 projects are under survey and exploration. SJVN has been entrusted with the responsibility of speedy development of 880 MW Solar Park at Kaza in Spiti Valley by the Government of Himachal Pradesh towards the expansion of the company’s business in the Renewable Energy Sector. During his visit to 1500 MW Nathpa Jhakri Hydro Power Station, Shri Nand Lal Sharma inaugurated the Physiotherapy Center at Project Hospital, Jhakri. Speaking on the occasion, Shri Sharma said that SJVN has always been conscious of social responsibility for the betterment of the people living near its projects. NJHPS has so far spent Rs.6877.17 lakh on welfare activities for the development of the local people.
Shivani Negi from Shimla reports with Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.