महिला डॉक्टर ने उठाया अनजान कॉल और खाते से साफ हो गए 4.5 करोड़ रुपये, जानिए कैसे?
महिला डॉक्टर ने उठाया अनजान कॉल और खाते से साफ हो गए 4.5 करोड़ रुपये, जानिए कैसे?
एक अनजान फोन कॉल उठाना दिल्ली की महिला डॉक्टर को भारी पड़ गया. जो सिलसिला कॉल पिक करने के बाद शुरू हुआ वो तब ही जाकर खत्म हुआ जब जालसाजों ने उनसे 4.47 करोड़ रुपये लूट लिए.
खुद को महाराष्ट्र नारकोटिक्स विभाग का अफसर बताकर जालसाजों ने दिल्ली की डॉक्टर से 4.47 करोड़ रुपये ठग लिए. धोखेबाजों ने 34 साल की महिला डॉक्टर को बताया कि उसके FedEx के एक कूरियर में बड़ी मात्रा में MDMA ड्रग बरामद हुआ है. इसके बाद, डॉक्टर को अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स देने के लिए मजबूर किया गया. जालसाजों ने खुद को अंधेरी थाने के अधिकारी, मुंबई पुलिस के डीसीपी और तमाम विभागों के अफसर के रूप में डॉक्टर के सामने पेश किया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है. आइए जानते हैं कि डॉक्टर को साइबर ठगों ने कैसे लूट लिया?
अनजान कॉल से शुरू हुआ फ्रॉड
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे दिल्ली का अब तक सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड माना जा रहा है जो एक अनजान फोन कॉल से स्टार्ट हुआ. ठगों ने डॉक्टर को बताया कि उनका FedEx पैकेज सीज कर लिया गया है. इसके बाद उनको ज्यादा जानकारी के लिए 1 डायल करने लिए कहा गया.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट।