दवा दुकानों पर FDSA की बड़ी कार्रवाई: 29 सैंपल जब्त, बिना फार्मासिस्ट के बिक्री पर रोक के आदेश
सीमांत जनपद चमोली में इन दिनों नकली दवाईयों की रोकथाम के लिए व्यापक पैमाने पर मेडिकल स्टोरो पर छापेमारी की जा रही है । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा अब तक 29 दवाईयो के नमूने लिए जा चुके हैं। जिन्हें जांच के लिए राज्य विश्लेषण शाला भेजा गया है।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के तहत जनपद में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है । निरीक्षण के दौरान दवाओं की गुणवत्ता, भंडारण व्यवस्था एवं अभिलेखों की जांच की जा रही है। औषधियों के नमूने परीक्षण हेतु राज्य विश्लेषण शाला देहरादून भेजे जा रहे हैं ।
मेडिकल स्टोर संचालकों को दवाओं के उचित रखरखाव, तापमान नियंत्रण और लाइसेंस शर्तों के पालन संबंधी दिशा-
निर्देश भी दिए जा रहे हैं । उन्हें यह भी निर्देशित किया गया कि किसी दवा की गुणवत्ता पर संदेह होने पर तुरंत औषधि प्रशासन को सूचित करें। साथ ही बिना फार्मासिस्ट के दवाइयो की बिक्री न की जाए । अन्यथा ऐसे मेडिकल स्टोरो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के औषधि निरीक्षक हार्दिक भट्ट ने बताया कि जिले में लगातार मेडिकल स्टोरो पर छापेमारी की जा रही है । नकली व मिलावटी दवाईयों के साथ ही गुणवत्ता, भंडारण व अभिलेख की जांच की जा रही है । उन्होंने कहा कि किसी भी मेडिकल स्टोर में बिना फार्मासिस्ट के दवाइयो की बिक्री नहीं की जाएगी। अब तक जिले में 29 नमूने लिए गए हैं । जिन्हें जांच के लिए राज्य विश्लेषण शाला देहरादून भेजा गया है। उन्होंने बताया कि नकली दवाओं की रोकथाम विभाग की प्राथमिकता है । जिसके लिए ऐसे निरीक्षण अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
