मशहूर अभिनेता राघव जुयाल ने देहरादून पुलिस की सहायता के लिए बढ़ाये हाथ।

मशहूर अभिनेता राघव जुयाल ने देहरादून पुलिस की सहायता के लिए बढ़ाये हाथ।

Famous actor Raghav Juyal extended his hand to assist the Dehradun police.

बॉलीवुड और टी वी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता राघव जुयाल ने देहरादून पुलिस की सहायता के लिए बढ़ाये हाथ।

कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान गरीब व असहाय लोगों की सहायता हेतु दून पुलिस द्वारा पूर्ण सत्य निष्ठा व सेवाभाव के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया तथा दिन व रात प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति की हर संभव सहायता हेतु अपना पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। विपदा की इस घड़ी में पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यो से प्रेरित होकर विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा व्यक्तियों द्वारा आगे आते हुए दून पुलिस को सहयोग प्रदान करने की इच्छा जाहिर की गई है। इसी क्रम में टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार राघव जुयाल द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर से संपर्क स्थापित कर दून पुलिस के लिए खालसा ग्रुप के माध्यम से तीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीने उपलब्ध कराई गई है, व जल्द ही पुलिसकर्मियों हेतु और भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराने की बात कही गई। श्री राघव जुयाल द्वारा पुलिसकर्मीयो के लिए दी उक्त मशीनों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया, साथ ही अन्य लोगों से भी विपदा की इस घड़ी में आगे आते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का अनुरोध किया गया।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक पोर्टेबल मशीन है, जो बिजली की मदद से चलती है। यह बीमार व्यक्तियों के लिए हवा से ऑक्सीजन बना सकती है। कोरोना संक्रमित होने पर ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर कर्मचारी या उनके परिवार के सदस्य ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का लाभ उठा सकेंगे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Bollywood and TV industry’s famous actor Raghav Juyal extended his support to the Dehradun Police.

During the second wave of corona virus infection, the Doon Police discharged its duties with full sincere devotion and service to help the poor and helpless people and day and night every effort is being made to provide all possible help to every needy person. is. Inspired by the work being done by the police in this hour of calamity, a desire has been expressed by various social organizations, voluntary organizations and individuals to provide support to the Doon Police coming forward. In this sequence, the TV industry’s famous artist Raghav Juyal has made contact with the jurisdictional town and made three oxygen concentrator machines available for the Doon Police through the Khalsa Group, and soon said that more oxygen concentrator machines would be made available for the policemen. Has gone. He was thanked by Senior Superintendent of Police Dehradun for the said machines for the policemen by Mr. Raghav Juyal, and also requested others to help the needy people coming forward in this hour of calamity.

The oxygen concentrator is a portable machine that runs with the help of electricity. It can make oxygen from the air for sick people. Employees or their family members will be able to take advantage of the oxygen concentrator machine if the oxygen level is reduced when the corona is infected.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *