‘कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना’, पायलट बोले- नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल की जाने वाली भाषा दुर्भाग्यपूर्ण !
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच भाषा का ध्यान रखना चाहिए. हालांकि आज के जमाने में ये मुश्किल लगता है. इस बीच पीएम मोदी और सोनिया गांधी को टारगेट करते हुए दिए जा रहे बयानों पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ी बात कही है. उन्होंने मानो बीजेपी के नेताओं को नसीहत देते हुए अपनी पार्टी के नेताओं को भी आईना दिखा दिया है.
इस बात में कोई शक नहीं है कि हाल के समय में राजनीतिक बहस का स्तर लगातार गिरता जा रहा है और ज्यादातर बहस एक दूसरे की आलोचना के स्थान पर अपशब्दों पर केंद्रित होकर रह गई हैं. खासकर चुनाव प्रचार के दौरान असंसदीय भाषा का प्रयोग इतना आम हो गया है कि इस बात में अंतर करना काफी मुश्किल हो गया है कि क्या संसदीय है और क्या नहीं. कर्नाटक में चुनावी सीजन चल रहा है. इसलिए वहां से ऐसे बयान लगातार आ रहे हैं जो कई लोगों को असहज कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजनेताओं के लिए इस्तेमाल हो रही भाषा पर सवाल उठाते हुए अपनी चिंता जताई है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट।