पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए दी छूट- गणेश जोशी !

पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए दी छूट- गणेश जोशी !

Exemption given to pensioners for submission of living certificate- Ganesh Joshi!

 

कोविड-19 महामारी के दौर में पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए

दी छूट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद।

देहरादून, 24 अप्रैल 2021, राज्य सरकार द्वारा पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरांें को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने हेतु 30 जून 2021 तक छूट प्रदान की है। प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरांें के लिए दी गई इस सुविधा के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को धन्यवाद किया है।
उन्होंने कहा कि ‘‘वर्तमान समय में विकराल रूप ले रही कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरांें को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने हेतु 30 जून 2021 तक छूट प्रदान की है। पूर्व में यह छूट फरवरी 2021 तक ही थी। वरिष्ठ नागरिकों को इस हेतु स्वयं कोषागारों तथा उपकोषागारों में उपस्थित होना पड़ता है, जिस कारण वरिष्ठ नागरिकों के लिए संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे समय में पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरांें की समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय स्वागत योग्य है। मैं राज्य के समस्त पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनों की ओर से इस हेतु मुख्यमंत्री महोदय का धन्यवाद करता हूं’’।

 

मनोज जोशी
पी0आर0ओ0

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

Kovid-19 to present living certificate to pensioners during the pandemic

Grant of exemption, Cabinet Minister Ganesh Joshi thanked the Chief Minister.

Dehradun, 24 April 2021, the State Government has granted exemption to pensioners and family pensioners till 30 June 2021 for submission of living certificate. The Minister of Military Welfare, Industrial Development, MSME and Khadi and Village Industries of the state thanked Chief Minister Tirath Singh Rawat for this facility given to pensioners / family pensioners.
He said that “In view of the present-day Kovid-19 epidemic, on the instructions of Hon’ble Chief Minister, pensioners / family pensioners have been given exemption till 30 June 2021 for submission of living certificates. Earlier this exemption was only till February 2021. Senior citizens themselves have to be present in treasuries and treasuries, due to which the risk of infection for seniors is high. At such a time, the decision taken by the state government is welcome given the problems of pensioners / family pensioners. On behalf of all the pensioners and family pensions of the state, I thank the Chief Minister for this “.

 

Manoj Joshi
P.R.O.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *