वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड की आपात बैठक-Emergency meeting of Chief Minister Uttarakhand with senior officials!

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड की आपात बैठक-Emergency meeting of Chief Minister Uttarakhand with senior officials!

 

कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा हेतु सीएम ने बुलाई आपात बैठक

वरिष्ठ अधिकारियों को दिए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

कहा, कोविड 19 के उपचार से सम्बंधित दवाइयों की ब्लैकमार्केटिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

टेस्ट , ट्रैक और ट्रीट ही सर्वोच्च प्राथमिकता

मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना बढ़ाया जाए

होम आइसोलेशन में कोविड किट तुरंत दी जाए

वरिष्ठ अधिकारी 24×7 कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों की व्यवस्था पर ध्यान दें।
कोविड के कारण प्रदेश की आर्थिकी को होने वाले नुकसान को किस प्रकार कम से कम किया जा सकता है, इसकी कार्ययोजना तत्काल बनाई जाए

 

प्रेस नोट

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने निर्देश दिये हैं कि मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। बिना मास्क के घूमने वालों पर जुर्माने की राशि को 200 रूपए से बढ़ाकर 500 रूपए किया जाए। रात्रि कर्फ़्यू को सख्ती से लागू किया जाए। शादियों में लोगों की अनुमन्य संख्या को 200 से घटाकर 100 किया जाए। मुख्यमंत्री बीजापुर हाउस में कोविड को लेकर शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे जाकर स्थिति ज्यादा न बिगड़े, इसके लिए वर्तमान में लागू गाईडलाईन का अक्षरशः पालन करवाया जाना है। जो भी इसका उल्लंघन करे, उसके खिलाफ कार्यवाही में किसी प्रकार की ढ़िलाई न बरती जाए। राज्य के बोर्डरों पर आवश्यकतानुसार चेकपोस्ट स्थापित किए जाएं और बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के किसी को अनुमति न दी जाए। आगे की स्थिति का आंकलन करते हुए उसके अनुसार केाविड अस्पताल बनाए जाएं। अधिक से अधिक टेस्टिंग पर फोकस किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कोविड के ईलाज के जरूरी दवाईयों की ब्लैकमार्केटिंग न हो। यदि कोई दवा विक्रेता इसमें लिप्त पाया जाए तो तत्काल लाईसेंस निरस्त करते हुए सख्त से सख्त कार्यवही की जाए। कोविड से संबंधित सभी जरूरी उपकरण सरकारी अस्पतालों में उपलब्घ होने चाहिए। दवाईयों की कीमतों पर भी नियंत्रण रखा जाए। जिन जिलों में ज्यादा मामले आ रहे हैं, वहां नोडल अधिकारी तैनात किये जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल चारधाम यात्रा और हेमकुण्ड साहिब की यात्रा पर आने वालों के लिए आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों से प्रदेश की आर्थिकी को होने वाले नुकसान को किस प्रकार कम से कम किया जा सकता है, इसकी कार्ययोजना तत्काल बनाई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनैशन अभियान में भी तेजी लाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन के लिए जरूरी प्रोटोकाॅल का पूरा पालन करवाया जाए। होम आईसोलेशन वालों को जरूरी किट दी जाए और उनसे लगातार सम्पर्क रखा जाए। कोविड केयर सेंटरों को मजबूत किया जाए।
मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने कहा कि जनजागरूकता बहुत जरूरी है। किन-किन बातों का ध्यान रखा जाना है, इसके बारे में विभिन्न माध्यमों से लोगों को जानकारी दी जाए।
प्रभारी सचिव डाॅ. पंकज पाण्डेय ने बताया कि हर जिले में केाविड केयर सेंटर और आईसीयू के बेड बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। विशेष तौर पर देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी में बेड की संख्या काफी बढ़ाई जा रही है। बड़े अस्पतालों व मेडिकल काॅलेजों को भी 100-100 बेड की अतिरिक्त क्षमता सृजित करने को कहा गया है। देहरादून, रूड़की व काशीपुर में तीन आक्सीजन जनरेशन प्लांट कार्यरत हैं। इनके अतिरिक्त आठ नए आक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए गए हैं। आक्सीजन पर्याप्त उपलब्ध है। सारे आईसीयू सही तरीके से संचालित हैं। नए डाक्टरों की तैनाती हुई है। हर जिले को 20-20 डाक्टर मिल जाएंगे। इसके अतिरिक्त आवश्यकता होने पर मेडिकल छात्रों की सेवाएं प्रशिक्षण देकर ली जा सकती हैं।

बैठक में डीजीपी श्री अशोक कुमार, सचिव श्री अमित नेगी, श्री नितेश झा, श्री शैलेश बगोली, श्री एस ए मुरूेगेशन, सूचना महानिदेशक श्री रणवीर सिंह चौहान सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

 

CM convenes emergency meeting to review the status of Kovid 19 Many important guidelines given to senior officers Said, black marketing of medicines related to treatment of Kovid 19 will not be tolerated at all. Test, track and treat are the top priority Penalty should be increased for those who do not wear masks Kovid kit should be given immediately in home isolation Senior officials should pay attention to the arrangement of 24×7 covid care centers and hospitals. How can the damage to the economy of the state be minimized due to Kovid, its action plan should be made immediately. Press note Chief Minister Tirath Singh Rawat has directed that strict action should be taken against those who do not follow masks and social distancing. The amount of fine should be increased from 200 rupees to 500 rupees for those who roam without a mask. Night curfew should be strictly enforced. The number of people allowed at weddings should be reduced from 200 to 100. The Chief Minister was meeting with senior officials of the government over Kovid at Bijapur House. The Chief Minister said that the situation should not deteriorate further, for this, the currently applicable Guideline has to be implemented in letter and spirit. Whoever violates it should not be lax in the proceedings against him. Checkposts should be set up on state boarders as per requirements and no one should be allowed without RTPCR negative report. After assessing the situation further, Cavid Hospital should be built accordingly. Focus on testing more and more. The Chief Minister said that it should be ensured that black marketing of medicines required for treatment of Kovid is not done. If any drug dealer is found to be involved in it, immediate license can be canceled and strict action should be taken. All the necessary equipment related to Kovid should be available in government hospitals. The prices of medicines should also be controlled. Nodal officers should be deployed in the districts where more cases are coming. The Chief Minister said that for the time being, the negative report of RTPCR should be made necessary for those visiting Chardham Yatra and Hemkund Sahib. The Chief Minister said that an immediate action plan should be made on how to minimize the loss to the economy of the state due to increasing cases of Kovid. The Chief Minister said that the vaccination campaign should also be expedited. The Chief Minister said that the protocol required for home isolation should be fully adhered to. Home kits should be provided with the necessary kits and be kept in constant touch with them. Covid care centers should be strengthened. Chief Secretary Shri Omprakash said that public awareness is very important. What is to be taken care of, people should be informed about it through various means. Secretary in charge Dr. Pankaj Pandey told that work is being done to increase the beds of Cavid Care Center and ICU in every district. Especially in Dehradun, Haridwar, Haldwani, the number of beds is being increased considerably. Major hospitals and medical colleges have also been asked to create additional capacity of 100-100 beds. Three oxygen generation plants are functioning in Dehradun, Roorkee and Kashipur. In addition to these, eight new oxygen generation plants have been installed. Oxygen is available enough. All ICUs are operated correctly. New doctors have been deployed. Each district will get 20-20 doctors. In addition, the services of medical students can be availed by training if required. DGP Mr. Ashok Kumar, Secretary Mr. Amit Negi, Mr. Nitesh Jha, Mr. Shailesh Bagoli, Mr. SA Murugeshan, Director General of Information Shri Ranveer Singh Chauhan and senior officers of the government were present. Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *