हरियाणा में डेल्टा प्लस वेरिएंट की एंट्री, फरीदाबाद में मिला पहला मरीज!

हरियाणा में डेल्टा प्लस वेरिएंट की एंट्री, फरीदाबाद में मिला पहला मरीज!
Delta Plus variant entry in Haryana, first patient found in Faridabad:-

 

युवक दिल्ली में जॉब करता है और कुछ दिन पहले ही वहां एक शादी में हिस्सा लेने भी गया था. आशंका है कि वहीं से युवक संक्रमित हुआ था.

हरियाणा में कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट की एंट्री  हो गई है. प्रदेश के फरीदाबाद जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामले सामने आया है. जिले के एक युवक के सैंपल में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि की गई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी प्रदेश सरकार को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तरफ से सर्वे शुरू कर दिया है.

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि सरकार तैयार है. फरीदाबाद में रिपोर्ट किए गए डेल्टा प्लस वैरिएंट के पहले मामले के संबंध में, हमने आदेश दिया है कि व्यक्ति के 100% संपर्कों का परीक्षण किया जाए और जीनोम सीक्वेंसिंग किया जाए. बता दें कि फरीदाबाद के शहरी क्षेत्र में रहने वाले इस युवक की तबीयत 28 अप्रैल को खराब हुई थी, जिसके बाद उन्होंने कोरोना जांच कराई थी और 4 मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

शादी में हिस्सा लेने गया था युवक

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की तरफ उसका सैंपल पिछले महीने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. शुक्रवार को सैंपल में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि की गई थी. सिविल सर्जन डॉ रणदीप सिंह पुनिया ने बताया कि युवक दिल्ली में जॉब करता है और कुछ दिन पहले ही वहां एक शादी में हिस्सा लेने भी गया था. आशंका है कि वहीं से युवक संक्रमित हुआ था.

जरूरी कदम उठाने का निर्देश

प्रदेश में पहला मामला आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी हरियाणा के मुख्य सचिव को पत्र लिख जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है. भूषण ने नए वैरिएंट से प्रभावित आठ राज्यों को भी पत्र लिख भीड़ को रोकने और लोगों के मिलने-जुलने और आवाजाही पर नियंत्रण के उपाय करने को कहा है.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित कम्बोज देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

Delta Plus variant entry in Haryana, first patient found in Faridabad:-

The young man works in Delhi and had also gone there to attend a wedding a few days ago. It is suspected that the young man was infected from there. The entry of Delta Plus variant of Corona has been done in Haryana. The first case of Delta Plus variant has been reported in Faridabad district of the state. Delta Plus variant has been confirmed in the sample of a youth of the district. After which the Health Department has become Alert. The Union Health Ministry has also instructed the state government to take extra vigil. The District Health Department has also started the survey on its behalf. Haryana Health Minister Anil Vij has said that the government is ready. With regard to the first case of the Delta Plus variant reported in Faridabad, we have ordered that 100% of the contacts of the individual be tested and genome sequencing done. Let us inform that the health of this young man living in the urban area of ​​Faridabad had deteriorated on 28 April, after which he got the corona test done and on 4 May his report came positive. young man had gone to take part in the marriage His sample was sent to ESIC Medical College for genome sequencing last month. The Delta variant was confirmed in the sample on Friday. Civil Surgeon Dr Randeep Singh Punia told that the young man works in Delhi and had also gone there to attend a wedding a few days ago. It is suspected that the young man was infected from there. instructions to take necessary steps After the first case came in the state, Union Health Secretary Rajesh Bhushan has also written a letter to the Chief Secretary of Haryana and directed to take necessary steps. Bhushan has also written a letter to the eight states affected by the new variant, asking them to stop crowding and take measures to control the gathering and movement of people.

Sumit Kamboj from Chandigarh reports Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *