दिल्ली-पुलिस को मिली PM हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ने की कॉल, मचा हड़कंप; एक्शन में SPG और सुरक्षा एजेंसियां!

दिल्ली-पुलिस को मिली PM हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ने की कॉल, मचा हड़कंप; एक्शन में SPG और सुरक्षा एजेंसियां!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के ऊपर सोमवार को ड्रोन उड़ने की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई, लेकिन मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा तो ड्रोन नहीं दि

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना मिली. ड्रोन को लेकर कॉल आते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद ड्रोन की तलाश शुरू की गई, लेकिन पुलिस को ड्रोन नहीं दिखा और अब पुलिस के हाथ किसी तरह की सफलता नहीं लगी है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को सुबह 5 बजे पीएम हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ने की कॉल मिली थी. बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के ऊपर भी ड्रोन देखे जाने की खबर आई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के ऊपर ड्रोन देखे जाने की सूचना मिलने के बाद स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी एक्शन में आ गई है और मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही नो फ्लाई जोन में ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का आवास दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है और उसके आसपास का पूरा इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है.

पीएम आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की जांच जारी

प्रधानमंत्री आवास के ऊपर नो-फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ाने की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है और ड्रोन की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही एसपीजी ने भी पीएम हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ने के मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अब तक ड्रोन नहीं दिखा है. इसको लेकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से भी संपर्क किया गया है, लेकिन एटीसी को भी पीएम हाउस के आसपास कोई उड़ने वाली चीज नहीं मिली है.

12 एकड़ में फैला के पीएम आवास

बता दें कि दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग पर स्थित पीएम आवास 12 एकड़ में फैला है और यहां पहुंचने के लिए लोगों को कड़ी सुरक्षा से गुजरना पड़ता है. हर वक्त प्रधानमंत्री आवास पर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी का कड़ा पहरा रहता है.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *