देहरादून -सड़कों को गड्ढामुक्त (पेचलैस) रखने हेतु योजनाबद्ध ढंग से कार्य करें।

देहरादून -सड़कों को गड्ढामुक्त (पेचलैस) रखने हेतु योजनाबद्ध ढंग से कार्य करें।
Dehradun – Work in a planned manner to keep the roads free of potholes.

मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.सन्धु ने उनके सचिवालय सभागार में प्रदेश में सड़कों को पेचलैस मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में सम्बन्धित विभागों को उपरोक्त दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, एनएचआई(डीसीएल), एनएचएआई और बीआरओ के विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश में जहाँ पर यातयात अधिक है और सड़कों की कंडीशन भी खराब हैं उनको उच्च प्राथमिकता में लेते हुए सड़क सुधारीकरण के कार्य पूर्ण करें। उसके पश्चात् सड़क की दशा के अवरोही (घटते) क्रम में सुधारीकरण के कार्य पूर्ण करें। उन्होंने चारों विभागों के अधिकारियों से सड़कों की वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (डीसीएल), राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एआई) और सडक सीमा संगठन (बीआरओ) तीनों विभागों की सड़कों की वस्तुस्थिति और सुधारीकरण कार्य की गुणवत्ता का ड्रोन सर्वे कराते हुए शीघ्रता से रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
मुख्य सचिव ने निर्माणदायी विभागों और एजेंसियों को सड़क की वास्तविक दशा और सुधारीकरण की जरूरत के अनुसार पुनर्निर्माण और सुधारीकरण के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। साथ ही निर्माण कार्य के दौरान ये सुनिश्चित करने को कहा कि सडक पर यातायात के आवागमन में और लोगों को मूवमेंट के दौरान अनावश्यक परेशानी ना हो। अव्यवस्थित तरीके की कार्यप्रणाली को स्वीकार नहीं किया जायेगा। उन्होंने विभागों से सड़क को पेचलैस (गड्ढा मुक्त) करने और सुधारीकरण की हेतु टाइमलाइन तय करते हुए निर्धारित अवधि में उस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने सडकों की रियल टाइम मॉनिटरिंग करने हेतु रोड असेस्मेंट सॉफ्टवेयर को एक्टिव करते हुए सभी स्टेटस को ऑनलाइन मोड पर प्रजेंट करने को कहा।
उन्होंने प्रमुख सचिव श्री आर.के.सुधांशु को निर्देशित किया कि पर्वतीय क्षेत्रों में पार्किंग की समस्या के संबंध में टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन से समन्वय करते हुए समाधान तलाशें।
इस दौरान बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर.के सुधांशु, अपर सचिव श्री अतर सिंह, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री हरिओम शर्मा, निदेशक बीआरओ श्री विवेक श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक एनएचएआई श्री पी.एस गोसाईं, डीजीएम प्रोजेक्ट एनएच (डीसीएल) श्री प्रेमचन्द सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

Dehradun – Work in a planned manner to keep the roads free of potholes.

Chief Secretary Dr.S.S.Sandhu gave the above-mentioned guidelines to the concerned departments in a meeting held in his secretariat auditorium regarding making roads free of screws in the state. He directed the departmental officers of Public Works Department, NHI (DCL), NHAI and BRO to complete the road improvement works in the state where the traffic is high and the condition of the roads is also poor, taking them on top priority. After that complete the work of improvement in the descending (decreasing) order of the condition of the road. Taking information about the condition of the roads from the officers of all the four departments, he directed the Chief Engineer Public Works Department that the National Highway Authority (DCL), National Highway Authority (AI) and Road Boundary Organization (BRO) should improve the status and improvement of the roads of the three departments. Submit the report expeditiously by conducting a drone survey of the quality of work.
The Chief Secretary directed the construction departments and agencies to prepare proposals for reconstruction and improvement according to the actual condition of the road and the need for improvement. At the same time, during the construction work, it was asked to ensure that there is no unnecessary trouble in the movement of traffic on the road and during the movement of people. Disorganized method will not be accepted. He directed the departments to complete the work within the stipulated time while fixing the timeline for making the road patchless and for improvement. He asked to present all the status on online mode by activating the road assessment software for real time monitoring of roads.
He directed the Principal Secretary Shri RK Sudhanshu to find a solution in coordination with Tehri Hydro Development Corporation regarding the problem of parking in hilly areas.
During this meeting Principal Secretary Shri RK Sudhanshu, Additional Secretary Shri Atar Singh, Chief Engineer Public Works Department Shri Hariom Sharma, Director BRO Shri Vivek Shrivastava, Project Director NHAI Shri PS Gosain, DGM Project NH (DCL) Shri Premchand Concerned officials were present along with.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *