देहरादून नगर निगम दूर करेगा अंधेरा, स्ट्रीट लाइट सिस्टम को बेहतर बनाने की तैयारी!
देहरादून नगर निगम दूर करेगा अंधेरा, स्ट्रीट लाइट सिस्टम को बेहतर बनाने की तैयारी!
उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा है कि वर्तमान समय में राजधानी देहरादून में 100 वार्ड हैं जिनमें भारत सरकार द्वारा ईएसएसएल कंपनी को स्ट्रीट लाइट से संबंधित टेंडर दिया गया है और इस कंपनी ने स्ट्रीट लाइट मैनेजमेंट का काम आस्था एसोसिएट को दिया.
देहरादून. राजधानी देहरादून में लगातार शिकायतें मिल रही है कि स्ट्रीट लाइट खराब हो रही है, लेकिन जिम्मेदार कम्पनी ESSL द्वारा अधिकृत आस्था एसोसिएट ने लगातार शिकायतों के कारण भी ठीक से काम नहीं किया. इसलिए अब देहरादून नगर निगम खुद इस जिम्मेदारी को अपने हाथ में लिया है. देहरादून नगर निगम ने रणनीति तैयार कर ली है. निगम ने 15 टीमें बनाई है और इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 9389262824 जारी किया गया जिसमें आप अपने क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट खराब होते ही शिकायत कर सकते हैं. निगम की टीम तुरंत आपके क्षेत्र में आएगी और लाइट ठीक करेगी.
उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा है कि वर्तमान समय में राजधानी देहरादून में 100 वार्ड हैं जिनमें भारत सरकार द्वारा ईएसएसएल कंपनी को स्ट्रीट लाइट से संबंधित टेंडर दिया गया है और इस कंपनी ने स्ट्रीट लाइट मैनेजमेंट का काम आस्था एसोसिएट को दिया. लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कई इलाकों की स्ट्रीट लाइटें समय पर ठीक नहीं हो पा रही है इसीलिए देहरादून नगर निगम अब खुद जिम्मेदारी को संभालेगा.उन्होंने बताया कि देहरादून नगर निगम अब आउटसोर्सिंग के माध्यम से यह काम कराएगा देहरादून नगर निगम ने इसके लिए 15 टीमें बनाई है. एक टीम में तीन लोग हैं जो शिकायत मिलते ही स्ट्रीट लाइट ठीक करने का काम करेंगे. इसलिए अब कहा जा सकता है कि देहरादून नगर निगम अब देहरादून के हर इलाके को रोशन करेगा.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट