देहरादून-ससमय डीपीसी न होने से कार्मिकों के हित हो रहे प्रभावित – मोर्चा !
देहरादून-ससमय डीपीसी न होने से कार्मिकों के हित हो रहे प्रभावित – मोर्चा !
Due to non-availability of DPC at the time, the interests of the personnel are getting affected – Front :-
#रिक्त पद विद्यमान होने के बावजूद कई-कई वर्ष तक नहीं हो पाती डीपीसी ! #पदों की गणना, शासन में फाइलों का अनावश्यक मूवमेंट व अन्य तकनीकी खामियां हैं मुख्य कारण ! #कार्मिकों को मिले नोशनल पदोन्नति का लाभ | #डीपीसी मामले को लेकर मोर्चा देगा शासन में दस्तक | विकासनगर- पत्रकारों से वार्ता करते हुए जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के भिन्न- भिन्न विभागों में कार्यरत कार्मिकों हेतु विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) कैलेंडर ससमय आयोजित न होने के कारण कार्मिकों की वरिष्ठता पिछड़ने के साथ-साथ उनका आर्थिक शोषण भी हो रहा है तथा उनकी कार्यशैली भी प्रभावित हो रही है | नेगी ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही, पदों की गणना, शासन में फाइलों का अनावश्यक मूवमेंट व अन्य तकनीकी खामियों के चलते निर्धारित वर्ष में रिक्तियों के सापेक्ष डीपीसी कैलेंडर जारी न होने के कारण कार्मिकों को लाभ नहीं मिल पाता, जिस कारण इनकी वरिष्ठता पिछड़ती है | नेगी ने कहा कि इन खामियों के चलते उन कार्मिकों को भी नुकसान उठाना पड़ता है,जो निर्धारित अर्हता रखने के बावजूद संबंधित वर्ष में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर रिटायर हो जाते हैं, निर्धारित वर्ष में डीपीसी न होने के पश्चात मृत्यु होने तथा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले कार्मिकों को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है, ऐसे निर्धारित योग्यता रखने वाले कार्मिकों को नोशनल पदोन्नति का लाभ निश्चित तौर पर दिया जाना चाहिए | शासनादेशानुसार इस तरह के कार्मिकों को डीपीसी के समय सूचीबद्ध तो किया जाता है, लेकिन इन पर विचार नहीं किया जाता | मोर्चा शीघ्र ही कार्मिकों के डीपीसी मामले को लेकर शासन में दस्तक देगा | पत्रकार वार्ता में- ओ.पी. राणा व भीम सिंह बिष्ट थे |
आइडिया फॉर न्यूज़ क लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
Due to non-availability of DPC at the time, the interests of the personnel are getting affected – Front :-
# Despite the existence of a vacant post, DPC could not be done for many years! # Counting of posts, unnecessary movement of files in governance and other technical flaws are the main reasons! # Benefits of notional promotion to the personnel. #DPC will give a front regarding the matter, knock in the governance. Vikasnagar- Talking to reporters, Jan Sangharsh Morcha President and former GMVN Vice President Raghunath Singh Negi said that the Departmental Promotion Committee (DPC) calendar for the personnel working in different departments of the state is not organized in time due to the backwardness of the personnel. At the same time, they are being exploited financially and their working style is also getting affected. Negi said that due to negligence of departmental officers, counting of posts, unnecessary movement of files in the government and other technical glitches, due to non-issuance of DPC calendar relative to vacancies in the stipulated year, the employees are not getting benefits, due to which their seniority lags. is | Negi said that due to these lapses, those personnel who, despite possessing the prescribed qualifications, retire after completing the age of superannuation in the relevant year, die after not having DPC in the prescribed year and take voluntary retirement. Employees have to suffer a lot, the benefits of notional promotion should definitely be given to the personnel having such prescribed qualifications. According to the mandate, such personnel are listed at the time of DPC, but they are not considered. The front will soon knock in the government regarding the DPC matter of the personnel. In the press conference – O.P. Rana and Bhim Singh were Bisht.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News