हिमाचल में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, पॉजिटिविटी रेट 1.3 प्रतिशत लुढ़की!
हिमाचल में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, पॉजिटिविटी रेट 1.3 प्रतिशत लुढ़की!
Corona slowed down in Himachal, positivity rate fell by 1.3 percent!
इस बाबत मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का कहना है कि देश के साथ साथ प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में कमी आई है. उन्होंने कहा कि कमी जरूर है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. सीएम ने बाजारों में बढ़ती भीड़ पर चिंता जताई है और लोगों से एतियात बरतने और कोरोना नियमों की पालना करने की अपील की है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना (Corona virus) की रफ्तार कम हो रही है. बीते 30 दिनों में मामलों में लगातार कमी हो रही है और पॉजिटिविटी रेट 1.3 प्रतिशत पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 2 लाख 603 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि 1 लाख 94 हजार 739 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3432 लोगों की मौत हुई है. विभाग का कहना है कि पिछले एक माह के दौरान कोरोना पॉजिटिव मामलों में कमी आई है और एक्टिव केसों की संख्या अढ़ाई हजार से कम रह गई है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 193 नए मामले आए. 6 लोगों की मौत हुई और एक्टिव केसों की संख्या 2408 रह गई. विभाग के अनुसार 14 जून से 20 जून के दौरान कोविड के 1860 मामले आए और पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत दर्ज की गई.
जिलों में ये रही दर
इस अवधि(14-20 जून) के दौरान जिला बिलासपुर में कुल 9655 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 104 लोग संक्रमित पाए गए और पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत रही. चंबा में 8899 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 222 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 2.5 प्रतिशत रही. हमीरपुर में 9670 लोगों के टेस्ट किए गए, जिनमें से 158 लोग संक्रमित पाए गए और पॉजिटिविटी दर 1.6 प्रतिशत रही. कांगड़ा में कुल 33060 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 434 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत रही, किन्नौर में 1994 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 48 लोग संक्रमित पाए गए और पॉजिटिविटी दर 2.4 प्रतिशत रही. कुल्लू जिला में 6355 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 99 लोग पॉजिटिव पाए गए और दर 1.6 प्रतिशत रही. लाहौल स्पीति में कुल 1081 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 21 लोग संक्रमित पाए गए और पॉजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत रही, मंडी जिले में 24342 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 276 लोग पॉजिटिव पाए गए और 1.1 प्रतिशत रही. शिमला में कुल 11714 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 211 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 1.8 प्रतिशत रही. सिरमौर में 10032 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 116 लोग पॉजिटिव पाए गए और पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत रही. सोलन जिले में 9626 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 83 लोग संक्रमित पाए गए और पॉजिटिविटी दर 0.9 प्रतिशत और ऊना जिले में कुल 12437 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 88 लोग संक्रमित पाए गए और पॉजिटिविटी दर 0.7 प्रतिशत दर्ज की गई. इस दौरान प्रदेश में 51 कोरोना मरीजों की मौत हुई.
इन जिलों में इतनी मौत
सोमवार शाम तक के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में कोरोना से कुल 3432 लोगों की मौत हुई है. जिलावार बात करें तो बिलासपुर में 76 लोगों की मौत हुई है, चंबा में 141, हमीरपुर में 252, कांगड़ा में सबसे ज्यादा 1024 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है. किन्नौर में 37, कुल्लू में 154, लाहौल-स्पीति में 17, मंडी में 383, शिमला में 595, सिरमौर में 206, सोलन में 309 और ऊना में 238 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा है.
ये बोले सीएम
इस बाबत मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का कहना है कि देश के साथ साथ प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में कमी आई है. उन्होंने कहा कि कमी जरूर है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. सीएम ने बाजारों में बढ़ती भीड़ पर चिंता जताई है और लोगों से एतियात बरतने और कोरोना नियमों की पालना करने की अपील की है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट
Corona slowed down in Himachal, positivity rate fell by 1.3 percent!
In this regard, Chief Minister Jai Ram Thakur says that there has been a decrease in the cases of corona in the country as well as in the state. He said that there is definitely a shortage but the danger is not over yet. The CM has expressed concern over the increasing crowd in the markets and appealed to the people to take precautions and follow the Corona rules. The speed of corona virus is decreasing in Himachal Pradesh. In the last 30 days, there is a steady decrease in cases and the positivity rate has reached 1.3 percent. According to the Health Department, so far 2 lakh 603 coronas have been found infected in the state while 1 lakh 94 thousand 739 patients have been cured. So far 3432 people have died in the state due to Corona. The department says that there has been a decrease in corona positive cases during the last one month and the number of active cases has come down to less than two and a half thousand. On Monday, 193 new cases of corona came in the state. 6 people died and the number of active cases stood at 2408. According to the department, during June 14 to June 20, 1860 cases of Kovid were reported and the positivity rate was recorded at 1.3 percent. This is the rate in the districts During this period (14-20 June), a total of 9655 people were tested for COVID in district Bilaspur, out of which 104 people were found infected and the positivity rate was 1.1 percent. Kovid tests of 8899 people were done in Chamba, out of which 222 people were found positive and the positivity rate was 2.5 percent. In Hamirpur, 9670 people were tested, out of which 158 people were found infected and the positivity rate was 1.6 percent. A total of 33060 people were tested for Kovid in Kangra, out of which 434 people were found positive and the positivity rate was 1.3 percent, in Kinnaur 1994 people were tested for Kovid, out of which 48 people were found infected and the positivity rate was 2.4 percent. Kovid tests of 6355 people were done in Kullu district, out of which 99 people were found positive and the rate was 1.6 percent. In Lahaul-Spiti, a total of 1081 people were tested for covid, out of which 21 people were found infected and the positivity rate was 1.9 percent, in Mandi district 24342 people were tested for covid, out of which 276 people were found positive and 1.1 percent. A total of 11714 people were tested for Kovid in Shimla, out of which 211 people were found positive and the positivity rate was 1.8 percent. Kovid tests of 10032 people were done in Sirmaur, out of which 116 people were found positive and the positivity rate was 1.2 percent. Kovid test of 9626 people was done in Solan district out of which 83 people were found infected and positivity rate was 0.9 percent and in Una district total 12437 people were tested covid out of which 88 people were found infected and positivity rate was 0.7 percent Gone. During this, 51 corona patients died in the state. so many deaths in these districts According to the data till Monday evening, a total of 3432 people have died due to corona in the state. Talking about district wise, 76 people have died in Bilaspur, 141 in Chamba, 252 in Hamirpur, maximum 1024 people have lost their lives in Kangra due to corona. 37 people have died in Kinnaur, 154 in Kullu, 17 in Lahaul-Spiti, 383 in Mandi, 595 in Shimla, 206 in Sirmaur, 309 in Solan and 238 in Una. CM said this In this regard, Chief Minister Jai Ram Thakur says that there has been a decrease in the cases of corona in the country as well as in the state. He said that there is definitely a shortage but the danger is not over yet. The CM has expressed concern over the increasing crowd in the markets and appealed to the people to take precautions and follow the Corona rules. Shivani Negi from Shimla reports Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News