उत्तराखण्ड के मसूरी जाने के लिए जरूरी हुई कोरोना निगेटिव रिपोर्ट !
उत्तराखण्ड के मसूरी जाने के लिए जरूरी हुई कोरोना निगेटिव रिपोर्ट !
Corona negative report required to go to Mussoorie in Uttarakhand :-
मसूरी। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी और उमस बढ़ते ही पर्यटकों ने बड़ी संख्या में पहाड़ों का रूख कर दिया है। वीकेंड पर पहाड़ों की रानी मसूरी में इतनी भीड़ बढ़ने लगी कि वहां तिल रखने की भी जगह नहीं रही। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, बिना मास्क के घूमना और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करना आम बात हो गई है। मसूरी के निकट प्रसिद्ध कैंपटी फाल में भी यही स्थिति होने लगी। पर्यटकों द्वारा लगातार कोविड प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करने पर अब प्रशासन ने मसूरी आने के लिए नियम और सख्त बना कर शहर में आने के लिए सभी सैलानियों को कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट के साथ होटल की बुकिंग करवाना जरूरी कर दिया है। अब जिनके पास कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं होगी, उनको मसूरी के कोल्हूखेत से वापस भेज दिया जायेगा।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
Corona negative report required to go to Mussoorie in Uttarakhand :-
Mussoorie. As the heat and humidity increase in the plains, tourists have turned to the mountains in large numbers. On weekends, the Queen of Hills in Mussoorie started growing so crowded that there was no place to keep sesame. Violation of corona guidelines, walking without a mask and violating social distancing has become common practice. The same situation happened at the famous Kempty Falls near Mussoorie. Due to frequent violation of Kovid protocols by tourists, now the administration has made it more strict to come to Mussoorie and make it necessary for all tourists to come to the city to book hotels with corona negative test reports. Now those who will not have corona test report, they will be sent back from Kolhukhet in Mussoorie.
Bureau report with Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.