उत्तराखंड़ में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड मरीज 30 हजार के पार ।
देहरादून:-
उत्ततराखंद में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड मरीज 30
हजार के पार ।
उत्तराखंड में मरीजो की संख्या 30 हजार पार कर गई ।
आज प्रदेश मे कुल 1115 मरीज संक्रमित पाए गए,
प्रमुख जिलों की बात करें तो दून में सर्वाधिक 290 मरीज, हरिदार में 269 मरीज, नैनीताल मे 110 मरीज,180 मरीज उधमसिंहनगर में पाए गये है।
एक्टिव मरीजों की संख्या 9781 हो गई है।
आज कोरोना पीडित 14 मरीजों की मौत हुई , कुल मरने वालों की संख्या पंहुंचीं 402,
आईडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।