नितिन गडकरी के हिमाचल दौरे को कांग्रेस ने बताया चुनावी दौरा, पूछा-69 NH का क्या हुआ ?

नितिन गडकरी के हिमाचल दौरे को कांग्रेस ने बताया चुनावी दौरा, पूछा-69 NH का क्या हुआ ?
Congress told the election tour of Nitin Gadkari’s Himachal tour, asked what happened to 69 NH? —:-

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 69 नेशनल हाई वे को लेकर विधानसभा में सरकार से पूछे गए सवाल के जबाव में सब साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि सरकार इन नेशनल हाई वे को लेकर घोषणाओं के बाद अब तक केवल 250 से 275 करोड़ रुपये केवल डीपीआर बनाने के लिए मिले हैं, इसके अलावा कुछ नहीं मिला है.

 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इन दिनों हिमाचल के दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्री ने अपने मनाली दौरे के दौरान 6155 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं. कांग्रेस नेताओं ने इस दौरे को चुनावी दौरा करार दिया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

क्या बोले मुकेश अग्निहोत्री
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चुनाव आने वाले हैं तो केंद्रीय मंत्री भी आना शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी चुनावों में भाजपा को वोट दिलवाने के लिए नितिन गडकरी हिमाचल आए थे और 65 हजार करोड़ रुपये के 69 नेशनल हाईवे की घोषणा की थी लेकिन अब तक उनका कोई अता-पता नहीं है. उन्होंने कहा कि देवभूमि में उनका स्वागत है, लेकिन इस बार जनता को भ्रमजाल,धोखे और फरेब में न रखें, पिछली घोषणाओं को पूरा करें. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये सब घोषणाएं आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए की जा रही हैं.

कांग्रेस विधायक ने भी किया सवाल
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 69 नेशनल हाई वे को लेकर विधानसभा में सरकार से पूछे गए सवाल के जबाव में सब साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि सरकार इन नेशनल हाई वे को लेकर घोषणाओं के बाद अब तक केवल 250 से 275 करोड़ रुपये केवल डीपीआर बनाने के लिए मिले हैं, इसके अलावा कुछ नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी खुद ये साफ किया है. उन्होंने कहा कि नए शिगुफे छोड़ना और छुनझुना देना बंद करें, प्राथमिकता के आधार पर पहले की गई घोषणाओं को पूरा करें. बिलासपुर के एम्स की भी यही स्थिति है. राज्य सरकार पर हमला करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ये पलटू राम सरकार है, फैसला लेने के बाद फैसले पलट में ये सरकार माहिर है. साथ ही कहा कि भाजपा सरकार अब कुछ दिनों की मेहमान हैं. साथ ही उन्होंने मांग की कि सीएम खुद पहल करें और पिछली घोषणाओं को पूरा करना निवेदन केंद्रीय मंत्री से करें.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

Congress told the election tour of Nitin Gadkari’s Himachal tour, asked what happened to 69 NH? —:-

Congress MLA Vikramaditya Singh said that in response to the question asked to the government in the assembly regarding 69 National Highway, everything has become clear. He said that after the announcements regarding these National Highways, till now only Rs 250 to 275 crores have been received only for making DPR, nothing else has been received.

 

Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari is on a visit to Himachal these days. The Union Minister has inaugurated and laid foundation stones of road projects worth Rs 6155 crore during his visit to Manali. Congress leaders have termed this tour as an election tour. Leader of Opposition Mukesh Agnihotri and MLA from Shimla Rural Vikramaditya Singh have reacted strongly.

What did Mukesh Agnihotri say
Leader of Opposition Mukesh Agnihotri said that if elections are about to come, then Union ministers have also started coming. He said that earlier also Nitin Gadkari had come to Himachal to get votes for BJP in the elections and had announced 69 National Highways worth 65 thousand crores but till now there is no trace of his whereabouts. He said that he is welcome in Devbhoomi, but this time do not keep the public in the delusion, deception and deception, fulfill the previous announcements. The Leader of Opposition said that all these announcements are being made keeping in view the upcoming assembly elections.

Congress MLA also questioned
Congress MLA Vikramaditya Singh said that in response to the question asked to the government in the assembly regarding 69 National Highway, everything has become clear. He said that after the announcements regarding these National Highways, till now only Rs 250 to 275 crores have been received only for making DPR, nothing else has been received. He said that Union Minister Nitin Gadkari himself has also clarified this. He said that stop giving new shit and giving touches, fulfill the announcements made earlier on priority basis. Same is the case with AIIMS of Bilaspur. Attacking the state government, Vikramaditya Singh said that this is the Paltu Ram government, after taking the decision, this government is expert in overturning the decisions. Also said that the BJP government is now a guest for a few days. At the same time, he demanded that the CM himself should take the initiative and request the Union Minister to fulfill the previous announcements.

Shivani Negi from Shimla reports Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *