सीबीआई जांच की आड़ में कांग्रेस युवाओं के साथ कर रही है राजनीति : भाजपा
सीबीआई जांच की आड़ में कांग्रेस युवाओं के साथ कर रही है राजनीति : भाजपा
दिल्ली में विरोध, प्रदेश में सीबीआई जांच की मांग, कांग्रेस का दोगलापन : जोशी
देहरादून 12 जनवरी, भाजपा ने नकल विरोधी अध्यादेश को लेकर सीएम धामी का धन्यवाद करते हुए कांग्रेस पर सीबीआई जांच की आड़ में युवाओं के साथ राजनीति करने का आरोप लगाया है । इस पूरे प्रकरण में पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए पार्टी प्रदेश प्रवक्ता श्री सुरेश जोशी ने कहा, हमारी सरकार देश का पहला सबसे सख्त नकल निरोधक कानून लेकर आई है, लेकिन दिल्ली में सीबीआई का विरोध करने वाली कॉन्ग्रेस युवाओं को रोजगार से दूर करने के षड्यंत्र के तहत राज्य में सीबीआई जांच की मांग कर रही है ।
पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री सुरेश जोशी ने स्पष्ट किया कि अब तक जितने भी भर्ती प्रक्रियाओं में गड़बड़ी या नकल की बात सामने आई मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंहः धामी के निर्देशों पर ऐतिहासिक व सख्त कार्यवाही के साथ रिकॉर्ड गिरफ्तारियां हुई । इसके अतिरिक्त सरकार अपने वादों के अनुरूप लगातार भर्ती कैलेंडरों के अनुशार प्रदेश में रिक्त सभी पदों पर युवाओं को रोजगार देने की दिशा में भी जुटी है । लेकिन पुराने एवं वर्तमान भर्ती प्रकरणों में लगातार धांधलियों का सामने आना और गिरफ्तार आरोपियों की जमानत मिलने के कारण सरकार देश का सबसे सख्त नकल निरोधक कानून लेकर आई है जिसमें नकल कराने वालों को न्यूनतम 10 वर्ष से लेकर अधिकतम आजीवन कारावास के साथ नकल करने वालों को 3 से 7 वर्ष की सजा का प्रावधान किया गया है । इस कानून का स्वागत करते हुए पार्टी संगठन प्रदेश के समस्त कार्यकर्ताओं एवं महान जनता की तरफ से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी का आभार व्यक्त करता है ।
श्री जोशी ने कांग्रेस पर सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा, एक तरफ दिल्ली में बैठे उनके राहुल गांधी समेत सभी शीर्ष नेता जिस सीबीआई-ईडी की प्रत्येक जांच का विरोध करते हैं और यहां राज्य में राहुल और उनके स्थानीय नेता उसी सीबीआई से जांच की मांग पर युवाओं को भड़काते हैं । उन्होंने जोर देते हुए कहा, हमारी सरकार की प्राथमिकता है भ्रष्टाचार पर कार्यवाही करते हुए रोजगार प्रक्रिया तेज कर युवाओं के साथ न्याय करना । वहीं कांग्रेस की प्राथमिकता सीबीआई जांच की मांग के चलते भर्ती प्रक्रियाओं को लंबित करना और बेरोजगारों को नौकरी से दूर रख मुद्दे का राजनैतिक लाभ लेना । पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए गांधी पार्क में हुए घटनाक्रम पर उन्होंने कहा, सीएम के निर्देशों पर गढ़वाल आयुक्त द्वारा जांच की जा रही है ताकि ये सत्य भी सामने आए बेरोजगारों के मध्य वे कौन से असामाजिक तत्व थे जिन्होंने कानून अपने हाथों में लिया क्योंकि हमें अपने युवाओं पर भरोसा है वे कभी ऐसा नही कर सकते ।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान, प्रदेश प्रवक्ता श्री विनोद सुयाल, श्री विपिन कैंथोला, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री राजेन्द्र नेगी, श्री सत्यवीर चौहान आदि मौजूद रहे ।
सुरेश जोशी
प्रदेश प्रवक्ता
भाजपा, उत्तराखंड
Idea for news ke liye dehradun se Amit singh negi ki report.