पंजाब में कांग्रेस का संकट: तीन सदस्यीय कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, हाईकमान करेगा डिप्टी सीएम की नियुक्ति का फैसला!
पंजाब में कांग्रेस का संकट: तीन सदस्यीय कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, हाईकमान करेगा डिप्टी सीएम की नियुक्ति का फैसला!
Congress crisis in Punjab: Three-member committee submitted report, high command will decide on the appointment of Deputy CM :-
पंजाब कांग्रेस में मची कलह की रिपोर्ट तीन सदस्यीय कमेटी ने पार्टी हाईकमान को सौंप दी है। हालांकि कमेटी ने रिपोर्ट में की गई सिफारिशों के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। उधर, कमेटी के सदस्य जेपी अग्रवाल का कहना है कि पंजाब में डिप्टी सीएम की नियुक्ति को लेकर अंतिम फैसला हाईकमान को करना है।
पंजाब कांग्रेस का विवाद सुलझाने के लिए गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान को सौंप दी। रिपोर्ट में कमेटी ने क्या सिफारिश की हैं, उसका खुलासा नहीं हो पाया है। कमेटी के सदस्यों ने रिपोर्ट को गोपनीय बताया और कहा कि हाईकमान ने जो काम सौंपा था, उसे उन्होंने पूरा कर दिया है। अगला फैसला हाईकमान को लेना है।
गुरुवार सुबह दिल्ली में तीन सदस्यीय कमेटी की बैठक हुई और उसके बाद कमेटी की रिपोर्ट को हाईकमान को सौंपने का फैसला लिया गया। इस संबंध में कमेटी के सदस्य और पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि रिपोर्ट सौंप दी गई है। इसे पंजाब के सभी कांग्रेस नेताओं से बातचीत कर उनकी राय के आधार पर तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि कमेटी ने पंजाब के सभी कांग्रेस विधायकों, मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं, पूर्व और मौजूदा नेताओं के अलावा पिछला चुनाव नहीं जीत सके कांग्रेस नेताओं से भी बातचीत की गई और उनके विचार भी रिपोर्ट में शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी कमेटी से मिलने नहीं आ सकीं। ऐसे में उनके विचार फोन पर जानने की कोशिश की गई। हालांकि उन्होंने बताया कि वे अपने विचार सीधे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिए हैं।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित कम्बोज देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट।
Congress crisis in Punjab: Three-member committee submitted report, high command will decide on the appointment of Deputy CM :-
The report of the discord in Punjab Congress has been submitted by a three-member committee to the party high command. However, the committee has not made public any information about the recommendations made in the report. On the other hand, committee member JP Aggarwal says that the final decision regarding the appointment of Deputy CM in Punjab has to be taken by the high command.
The three-member committee constituted to resolve the dispute of Punjab Congress submitted its report to the Congress High Command on Thursday. The recommendations of the committee in the report have not been disclosed. The committee members described the report as confidential and said that they have completed the work assigned by the high command. The next decision is to be taken by the high command.
A three-member committee meeting was held in Delhi on Thursday morning and after that it was decided to submit the report of the committee to the high command. In this regard, committee member and in-charge of Punjab affairs Harish Rawat said during a conversation with reporters that the report has been submitted. It has been prepared after talking to all the Congress leaders of Punjab on the basis of their opinion.
He said that the committee also interacted with all Congress MLAs, ministers, senior leaders, former and present leaders of Punjab, besides Congress leaders who could not win the last elections and their views have also been included in the report. He told that former Union Minister Ambika Soni could not come to meet the committee. In such a situation, an attempt was made to know his thoughts on the phone. However, he said that he has sent his views directly to party president Sonia Gandhi.
Sumeet Kamboj from Chandigarh Bureau report from Dehradun for Idea for News.