डिप्लोमा कोर्सेज शुरू कराने पर मोर्चा अध्यक्ष का अभिनंदन

 

डिप्लोमा कोर्सेज शुरू कराने पर मोर्चा अध्यक्ष का अभिनंदन

डिप्लोमा कोर्सेज शुरू कराने पर मोर्चा अध्यक्ष का कर्मचारियों ने किया अभिनंदन विकासनगर- प्रदेश के भिन्न भिन्न विभागों में सेवारत कर्मचारियों हेतु डिप्लोमा कोर्सेज शुरू कराने के मामले में सफलता मिलने पर कर्मचारियों एवं मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी का अभिनंदन किया गया | अभिनंदन कार्यक्रम में नेगी ने कहा कि मोर्चा द्वारा अक्टूबर 2020 को अपर मुख्य सचिव, तकनीकी शिक्षा श्रीमती राधा रतूड़ी से मुलाकात कर प्रदेश के भिन्न-भिन्न सरकारी विभागों/ संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्सेज शुरू कराने के मामले में पूर्ववर्ती आदेश का अनुपालन कराए जाने को लेकर आग्रह किया गया था तथा उक्त मामले में मोर्चा द्वारा काफी प्रयास किया गया, जिसके क्रम में शासन द्वारा सचिव,उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद को कार्रवाई के निर्देश दिए थे | अपर मुख्य सचिव के अनुमोदन/ निर्देश के उपरांत सचिव, प्राविधिक शिक्षा ने फरवरी 2021 को प्रधानाचार्य,राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून, काशीपुर, श्रीनगर, नैनीताल, नरेंद्र नगर एवं रुड़की को वर्ष 2021- 22 हेतु डिप्लोमा कोर्सेज संचालित करने के निर्देश दिए | सिंचाई कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, भंडार कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री महेश उनियाल ने कहा कि दिसंबर 2016 में सरकार द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों हेतु पॉलिटेक्निक संस्थानों में पार्ट टाइम डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए थे | कई वर्षों से उक्त पाठ्यक्रम संचालित न होने से कर्मचारियों का भविष्य चौपट हो रहा था| अभिनंदन कार्यक्रम में- मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजय राम शर्मा, दिलबाग सिंह, आर डी तिवारी, कुलदीप कुमार, सुनील बघेल, जयप्रकाश,नरेंद्र, आशुतोष पैट्रिक, सौरभ शर्मा, अनूप, महेंद्र, विकास, ओ.पी. राणा, वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र तोमर , भीम सिंह बिष्ट, जय देव नेगी, जयकृत नेगी, श्रवण गर्ग, सुशील भारद्वाज, देव सिंह चौधरी, भजन सिंह नेगी, चौ मामराज, बी. एम.डबराल, भागवत बिष्ट, कुंवर सिंह नेगी, आदि थे |

Idea for news ke liye vikas agr se amit singh negi ki report.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *