केंद्र और बंगाल में टकराव बढ़ा, PM को ‘इंतजार’ कराने पर ममता बोलीं- हमें भी सड़क पर इंतजार करना पड़ा !
केंद्र और बंगाल में टकराव बढ़ा, PM को ‘इंतजार’ कराने पर ममता बोलीं- हमें भी सड़क पर इंतजार करना पड़ा !
Conflicts arose in Center and Bengal, Mamta said on ‘waiting’ for PM – we too had to wait on the road :-
चक्रवाती तूफान यास की समीक्षा बैठक में देरी से पहुंचने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्हें भी सड़क पर 20 मिनट इंतजार करना पड़ा, इसलिए वे लेट हो गईं
कोलाकाता: चक्रवर्ती तूफान यास से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जीके देर से शामिल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर ममता की दलील है कि उनको बैठक के बारे में समुचित तरीके से सूचना नहीं दी गई थी.
क्या कहना है ममता का
ममता बनर्जी ने कहा है कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे मिले और चले गए, मैंना सोचा कि बैठक खत्म हो गई. ममता ने कहा, पीएमओ द्वारा राष्ट्रीय चैनलों को ‘खिलाया’ जा रहा है ताकि वे किसी भी तरह मेरा अपमान कर सकें. कल हमने देखा कि कितने नेता और दल हैं जिन्होंने राजनीति का सहारा लिया और मेरी और सीएस की छवि खराब की. जबकि हमें एक दिन पहले देर शाम पता चला कि पीएम को बंगाल का दौरा करना है. आप सभी जानते हैं कि मैंने बहुत पहले ही चक्रवात संभावित क्षेत्र का दौरा करने की अपनी योजना की घोषणा कर दी थी, जबकि पीएम का प्रोग्राम देर से आया.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Chief Minister Mamata Banerjee said that she too had to wait 20 minutes on the road when she arrived late in the review meeting of cyclonic storm Yas.
Kolkata: The matter of late participation of Chief Minister Mamata Banerjee in Prime Minister Narendra Modi’s review meeting to assess the damage caused by Cyclone Yas is gaining momentum. Mamta argues on this matter that she was not properly informed about the meeting.
What to say about Mamta
Mamta Banerjee has said that Prime Minister Narendra Modi met me yesterday and went away, I thought the meeting was over. Mamta said, National channels are being ‘fed’ by the PMO so that they can insult me in any way. Yesterday we saw how many leaders and parties have taken the support of politics and tarnished the image of me and CS. Whereas we came to know late in the evening a day before that the PM has to visit Bengal. You all know that I had announced my plan to visit the cyclone prone area long ago, while the PM’s program came late.
Amit Singh Negi reports from Delhi for Idea for News.