उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री महोदय द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से लाभ पहुंचाने के सम्बंध में शिकायत ।
प्रतिष्ठा में,
माननीय लोक आयुक्त जी
उत्तराखंड प्रदेश, देहरादून ।
उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री महोदय द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से लाभ पहुंचाने के सम्बंध में शिकायत ।
मान्यवर महोदय,
उक्त विषय में अवगत कराना है कि उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित नियमों को दर किनार करके नई दिल्ली की मासिक पत्रिका “खबर मानक” का RNI द्वारा 9 सितम्बर 2020 को शीर्षक आवंटित किया गया है । आज दिनांक 23 जनवरी 2022 तक पत्रिका को पंजीकरण नम्बर आवंटित नहीं हो पाया है । RNI नई दिल्ली द्वारा अपने पत्र दिनांक 16 सितंबर 2021 में प्रेस के अनुबन्ध की प्रमाणित प्रति, इंप्रिंट लाइन इज इंकरेक्ट की आपत्ति लगाई है । पत्रिका को आज तक आर. एन.आई. नम्बर तक नहीं
मिल पाया है । ऐसी पत्रिका को एक मुश्त रुपये 71 लाख 99 हजार 992 पैसे 80 का विज्ञापन आदेश दिया जाना कई सन्देह पैदा करने वाला है । उक्त पत्रिका के स्वामी जनार्दन कुमार H. No.70, आराम पार्क, रामनगर, चंदू पार्क, नियर कबीला रेस्टोरेंट, नई दिल्ली- 110051 है । इस प्रकरण में उत्तराखंड सरकार के सूचना महानिदेशक भी निश्चित रूप से दोषी है । उनका कर्तव्य था कि वह मुख्यमंत्री महोदय के अनुचित आदेश जो विज्ञापन के रूप में किसी को नियम विरुद्ध तरीके से उपकृत करने का था मानने से इनकार करते हुए मुख्यमंत्री महोदय को विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया से अवगत कराया जाना उनका कर्तव्य था । इस प्रकार से मुख्यमंत्री महोदय के साथ सूचना महानिदेशक भी बराबर के दोषी माने जाने चाहिए ।
अतः तत्काल ही इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के साथ ही इस पत्रिका को भुगतान को रोकने के आदेश पारित किया जाना न्यायहित में उचित होगा । साथ ही मेरी शिकायत को परिवाद के रूप में दर्ज करके कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए ।
सादर अभिवादन ।
भवदीय
अशोक कुमार नवरत्न
पूर्व सदस्य
भारतीय प्रेस परिषद
मोबाइल : 9412274763, 9140545534
Email : ashoknavratan@gmail.com
23 जनवरी 2022
प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही हेतु :
1-महामहिम श्री राज्यपाल जी, उत्तराखंड, राज भवन, देहरादून ।
2-माननीय मुख्य न्यायाधीश जी
उच्च न्यायालय, नैनीताल
Copy pest
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.