सीएम खट्टर ने इन तकनीकी विश्वविद्यालयों से किया करार, प्रदेश को मिलेगा ये फायदा!
सीएम खट्टर ने इन तकनीकी विश्वविद्यालयों से किया करार, प्रदेश को मिलेगा ये फायदा!
CM Khattar signed an agreement with these technical universities, the state will get this benefit :-
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में दीनबंधु छोटूराम विज्ञान और तकनीकी विश्वविद्यालय मुरथल के बीच एमओयू साइन हुआ है. कुलपति प्रोफेसर डाॅ राजेंद्र अनायत व अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् के चेयरमैन प्रोफेसर अनिल डी सहस्त्रबद्धे ने नई दिल्ली में हरियाणा भवन में यह समझौता साइन किया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, मुरथल के कुलपति प्रोफेसर डाॅ राजेंद्र अनायत व अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् के चेयरमैन प्रोफेसर अनिल डी सहस्त्रबद्धे ने नई दिल्ली में हरियाणा भवन में एक समझौता साइन किया. समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरण प्रक्रिया के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्थापित होने वाली इस उन्नत प्रशिक्षण एवं अध्ययन अकैडमी व आइडिया लैब से प्रशिक्षण व अध्ययन को नई दिशाएं मिलेंगी.
वर्तमान समय में प्रयोग के महत्व व उपयोगिता को इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रयोगशालाओं से नवाचार उत्पन्न होता है. खोज एवं नवीनता वर्तमान समय में जीवन का आधार हैं. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि इस अकादमी व लैब की स्थापना से प्रशिक्षण,खोज एवं नवीनता के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित हो सकेंगे.
उल्लेखनीय है कि दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय,मुरथल में स्थापित किए जाने वाली उन्नत प्रशिक्षण एवं अध्ययन अकादमी को स्थापित करने के लिए प्रथम चरण में 30 करोड़ रुपये व द्वितीय चरण में 20 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे. यह 50 करोड़ रूपये की राशि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्वारा वहन की जाएगी. उन्नत प्रशिक्षण एवं अध्ययन अकादमी में शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्वारा प्रशिक्षण गतिविधियों के लिए वित्त भी उपलब्ध करवाया जाएगा.
तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि के लिए अटल अकादमी योजना पर विशेष कार्य किया जा रहा है. अटल अकादमी योजना के माध्यम से प्रमुख रूप से रोबॉटिक्स, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ब्लॉक चेन, क्वांटम कंप्यूटिंग, साइबर सिक्युरिटी, डाटा साइंस, ऑग्मेंट रियेलिटी और थ्री डी प्रिंटिंग और डिजाइन के क्षेत्र में बढ़ावा दिया जाएगा.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित कम्बोज देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट
CM Khattar signed an agreement with these technical universities, the state will get this benefit :-
In the presence of Haryana Chief Minister Manohar Lal, MoU has been signed between Deenbandhu Chhotu Ram Science and Technical University, Murthal. The agreement was signed by Vice Chancellor Prof Dr Rajendra Anayat and Chairman of All India Council for Technical Education Professor Anil D Sahasrabdhe at Haryana Bhawan in New Delhi.
In the presence of Haryana Chief Minister Manohar Lal, Vice Chancellor of Deenbandhu Chhotu Ram Science and Technical University, Murthal, Professor Dr. Rajendra Anayat and Chairman, All India Council for Technical Education, Professor Anil D. Sahasrabdde signed an agreement at Haryana Bhawan in New Delhi. During the MoU signing process, Haryana Chief Minister Manohar Lal said that this advanced training and study academy and Idea Lab to be established will give new directions to training and study.
Pointing out the importance and utility of experimentation in the present times, he said that innovations arise from laboratories. Discovery and innovation are the basis of life in the present time. The Chief Minister expressed hope that with the establishment of this academy and lab, new records would be set in the field of training, discovery and innovation.
It is noteworthy that Rs 30 crore will be spent in the first phase and Rs 20 crore in the second phase to establish an advanced training and study academy to be set up at Deenbandhu Chhotu Ram Science and Technical University, Murthal. This amount of Rs 50 crore will be borne by All India Council for Technical Education. Training will be provided to the teachers in the Academy of Advanced Training and Studies. Finance for training activities will also be provided by All India Council for Technical Education.
Special work is being done on Atal Academy Yojana to increase the quality of technical education. Through the Atal Academy scheme, majorly in the areas of Robotics, Artificial Intelligence, Internet of Things, Block Chain, Quantum Computing, Cyber Security, Data Science, Augment Reality and 3D Printing and Design will be promoted.
For Idea for News, Sumit Kamboj from Chandigarh Bureau report from Dehradun