एम्स ऋषिकेश में आयोजित स्वच्छता जनजागरुकता पखवाड़ा !
एम्स ऋषिकेश में आयोजित स्वच्छता जनजागरुकता पखवाड़ा !
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में आयोजित स्वच्छता जनजागरुकता पखवाड़ा विधिवत संपन्न हो गया। पखवाड़े के दौरान सफाईकर्मियों को कूड़ा निस्तारण के उपाय और स्वच्छता से जनस्वास्थ्य की दृष्टि से होने वाले लाभ संबंधी विस्तृत जानकारियां दी गई।
गौरतलब है कि एम्स ऋषिकेश में निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी की देखरेख में ’स्वच्छता पखवाड़े’ की शुरुआत बीती 1 अप्रैल को की गई थी।
आयोजित एक कार्यक्रम में संस्थान के सफाई कर्मियों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही उन्हें अनुपयोगी ठोस अपशिष्ट पदाथों से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान को लेकर आगाह किया गया।
इस अवसर पर अपने संदेश में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र है। लिहाजा इसे दैनिक जीवन में अपनाया जाना नितांत आवश्यक है।
डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता जी ने बीमारियों के नियंत्रण में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला।
डीन हाॅस्पिटल अफेयर्स प्रो. यूबी मिश्रा जी ने कहा कि स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है। साफ-सफाई रखने से संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाता है।
आयोजन में मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. बीके बस्तिया जी, डा. अनुभा अग्रवाल जी, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट मनीष शर्मा, डा. पूजा भदौरिया, डा. लेविन आदि मौजूद थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए ऋषिकेश से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।