12वीं कक्षा के विद्यार्थी होंगे प्रमोट, बसें चलाने की भी हो रही तैयारी- हिमाचल !
12वीं कक्षा के विद्यार्थी होंगे प्रमोट, बसें चलाने की भी हो रही तैयारी- हिमाचल !
Class 12 students will be promoted, preparations are also being made to run buses – Himachal :-
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में होगी। बैठक में सीबीएसई की तर्ज पर 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करके विद्यार्थियों को प्रमोट करने पर फैसला लिया जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शनिवार पांच जून को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में पीटरहॉफ शिमला में होगी। बैठक में और रियायतें बढ़ाने के साथ ही कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह और बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है। 12वीं कक्षाकी परीक्षा रद्द करने, विद्यार्थियों को बिना परीक्षा प्रमोट करने, बसें चलाने, व्यापारियों को दुकानें खोलने में और ढील देने, स्कूलों में शिक्षकों को बुलाने जैसे कई मसलों पर निर्णय होंगे। अंतरराज्यीय बसें चलानी हैं कि नहीं, इस बारे में भी मंत्रणा होगी।
कैबिनेट बैठक में कोरोना कर्फ्यू जहां एक सप्ताह और बढ़ाया जा सकता है, वहीं इससे संबंधित कुछ और रियायतें भी दी जा सकती हैं। वर्तमान में 7 जून सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू है। इसे 14 या 15 जून तक बढ़ाया जा सकता है। बाजार में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर दुकानें खोलने की अवधि सुबह 9 से शाम 5 बजे तक की जा सकती है। प्रदेश में होटल उद्योगों को भी राहत दी जा सकती है। लंबे अरसे से निजी बस, टैक्सी ऑपरेटर, होटलियर और उद्यमी सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों से मंत्रणा करेंगे कि अंतरराज्यीय परिवहन व्यवस्था अभी शुरू की जाए या नहीं।
15 जून तक बंदिशें बढ़ाने की सिफारिश करेगा स्वास्थ्य विभाग
कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपनी प्रस्तुति देंगे। स्वास्थ्य विभाग सरकार से सिफारिश करेगा।
चुनिंदा क्षेत्रों के लिए चल सकती हैं बसें
मुख्यमंत्री ने आज शिमला में एचआरटीसी और परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। दरअसल सरकार लगातार दबाव के बीच राज्य के भीतर बसें चलाने के पक्ष में है। हालांकि, विभाग बाहरी राज्यों के लिए बसें चलाने के पक्ष में नहीं है। 50 फीसदी सवारियों के साथ अगर बसें चलती हैं.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
The cabinet meeting will be held under the chairmanship of Chief Minister Jai Ram Thakur at the state guest house Peterhof Shimla. In the meeting, a decision can be taken to promote the students by canceling the 12th class examinations on the lines of CBSE.
Himachal Pradesh cabinet meeting will be held on Saturday, June 5 at Peterhof Shimla under the chairmanship of Chief Minister Jai Ram Thakur. Along with increasing more concessions in the meeting, a decision can be taken to extend the corona curfew by one more week. Decisions will be taken on many issues like canceling the 12th class examination, promoting students without examination, running buses, giving further relaxation to traders in opening shops, calling teachers in schools. There will also be consultation about whether to run interstate buses or not.
While the corona curfew can be extended for a week in the cabinet meeting, some more concessions related to it can also be given. Currently there is a corona curfew till 6 am on 7 June. It can be extended till June 14 or 15. In view of the increasing crowd in the market, the opening of shops can be done from 9 am to 5 pm. Relief can also be given to hotel industries in the state. Private buses, taxi operators, hoteliers and entrepreneurs have been demanding relief from the government for a long time. The Chief Minister will consult his ministers whether the inter-state transport system should be started now or not.
Health department will recommend to increase the restrictions till June 15
Health department officials will give their presentation in the cabinet meeting. The health department will make a recommendation to the government.
Buses can run for selected areas
The Chief Minister has called a meeting of officials of HRTC and Transport Department at Shimla today. In fact, the government is in favor of running buses within the state amid constant pressure. However, the department is not in favor of running buses for outside states. If buses run with 50 percent passengers.
Shivani Negi from Shimla reports Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News.