मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- फॉगिंग कराएं जीका नियंत्रण के लिए हर सम्भव प्रयास करें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शहर पहुंचे। मेट्रो के ट्रायल रन को देखने के बाद वे सीधा केडीए सभागार पहुंचे। सीएम के दौरे काे देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी अलर्ट मोड पर थे। क्षेत्र में जीका संक्रमितों के सत्यापन के लिए सर्विलांस टीमें लगाई गई हैैं। संक्रमितों, उनके संपर्क में आए, रिश्तेदारों और दोस्तों की सैंपलिंग कराई जा रही है। साथ ही घर-घर सर्वे भी चल रहा है। कानपुर आकर सीएम जीका प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम स्थित जीका के लिए बनाए गए एकीकृत कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
- इसके बाद मुख्यमंत्री योगी केडीए पहुंचे और जीका नियंत्रण को लेकर किए जा रहे उपायों की समीक्षा की।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फॉगिंग कराएं। जीका नियंत्रण के लिए हर सम्भव प्रयास करें।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि पैनिक न होने दें। लोगों को जागरूक करें ताकि लोग बचाव के उपाय अपनाएं।
- विधायक उपेंद्र पासवान ने कहा कि घाटमपुर क्षेत्र में फॉगिंग नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री ने कराने का आदेश दिया।