मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 291 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की !
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 291 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की !
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस टी एम सी ने 291 उम्मीदवारों की लिस्ट वेस्ट बंगाल टी एम सी जारी कर दी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में अपने कालीघाट आवास से 291 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पार्टी ने तीन सीटें अपनी सहयोगी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा को दी हैं.
नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम विधान सभा सीट से चुनाव लडेंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया, ‘मैं भवानीपुर सीट को सोभनदेब चट्टोपाध्याय के लिए छोड़ रही हूं, मैं केवल नंदीग्राम से चुनाव लड़ूंगी.’ उन्होंने कहा, ‘मैं 9 मार्च को नंदीग्राम जा रही हूं और 10 मार्च को हल्दिया में नामांकन दाखिल करूंगी.’
इन तीन सीटों को सहयोगी के लिए छोड़ा
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट