पेट्रोल डीजल की कीमतों पर बोले मुख्यमंत्री जयराम-वैट कम करने पर कर रहे विचार!

पेट्रोल डीजल की कीमतों पर बोले मुख्यमंत्री जयराम-वैट कम करने पर कर रहे विचार!
Chief Minister Jairam said on the prices of petrol and diesel – is considering reducing VAT:-

 

शिमला में पावर पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 100.25 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई और सामान्य पेट्रोल 96.65 रुपये है. डीजल के दाम 88 रुपये 33 पैसे प्रति लीटर है. चंबा, बिलासपुर और काजा में भी पेट्रोल 100 रुपये बिक रहा है. वहीं, दुनिया के सबसे ऊंचे पेट्रोल पंप काजा में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) में जहां पेट्रोल के दाम 100 रुपये पार कर गए हैं. वहीं, शिमला, चंबा और बिलासपुर में पावर पेट्रोल की कीमत भी 100 रुपये को छू गई है. ऐसे में जनता पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने की मांग कर रही है. सीएम जयराम ठाकुर (CM jairam Thakur) ने इस संबंध में अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मसले पर विचार कर रही है.

शिमला में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने पेट्रोल पर वैट कम करने की मांग पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि वैट कम करने को लेकर सुझाव आए हैं और राज्य सरकार इस पर विचार कर रही है. जल्द ही इस मामले में फैसला लिया जाएगा. सीएम जयराम ने कहा कि पीएम मोदी ने महंगाई को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं. बता दें कि हिमाचल में कांगड़ा, मंडी औ शिमला में उपचुनाव होने हैं और इस को लेकर इस सप्ताह सरगर्मियां बढ़ी है और ऐसे में सरकार चुनावी फायदा उठाने के लिए के लिए पेट्रोल और डीजल से वेट कम कर सकती है.

शिमला में पावर पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 100.25 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई और सामान्य पेट्रोल 96.65 रुपये है. डीजल के दाम 88 रुपये 33 पैसे प्रति लीटर है. चंबा, बिलासपुर और काजा में भी पेट्रोल 100 रुपये बिक रहा है. वहीं, दुनिया के सबसे ऊंचे पेट्रोल पंप काजा में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए शिमला से शिवानी नेगी देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।

Chief Minister Jairam said on the prices of petrol and diesel – is considering reducing VAT:-

 

The price of power petrol in Shimla reached Rs 100.25 per liter on Friday and normal petrol is Rs 96.65. The price of diesel is Rs 88 33 paise per liter. Petrol is also being sold for Rs 100 in Chamba, Bilaspur and Kaza. At the same time, petrol is being sold at Rs 100 per liter in Kaza, the world’s highest petrol pump.

Shimla. In Lahaul Spiti in Himachal Pradesh, where the price of petrol has crossed Rs 100. At the same time, the price of power petrol has also touched Rs 100 in Shimla, Chamba and Bilaspur. In such a situation, the public is demanding to reduce the price of petrol and diesel. CM Jairam Thakur has given an important statement in this regard. He said that the government is considering the issue.

During a program in Shimla, CM Jai Ram Thakur gave a statement on the demand to reduce VAT on petrol. He said that suggestions have come to reduce VAT and the state government is considering it. A decision will be taken in this matter soon. CM Jairam said that PM Modi has taken many steps to reduce inflation. Let us tell you that by-elections are to be held in Kangra, Mandi and Shimla in Himachal and this week there has been a lot of excitement about this and in such a situation, the government can reduce the weight of petrol and diesel to take electoral advantage.

The price of power petrol in Shimla reached Rs 100.25 per liter on Friday and normal petrol is Rs 96.65. The price of diesel is Rs 88 33 paise per liter. Petrol is also being sold for Rs 100 in Chamba, Bilaspur and Kaza. At the same time, petrol is being sold at Rs 100 per liter in Kaza, the world’s highest petrol pump.

Shivani Negi from Shimla for Idea for News Bureau report with Amit Singh Negi from Dehradun.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *