श्री गंगा महापूजन के आयोजन में शामिल मुख्यमंत्री -Chief Minister involved in organizing Shri Ganga Mahapujan !

श्री गंगा महापूजन के आयोजन में शामिल मुख्यमंत्री -Chief Minister involved in organizing Shri Ganga Mahapujan !

 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी ने हर की पैड़ी हरिद्वार में श्री गंगा सभा द्वारा आयोजित गंगा महापूजन कार्यक्रम में भाग लिया। महापूजन का आयोजन कुंभ मेले के सफल आयोजन के उद्देश्य से किया गया। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी ने कहा कि दिव्य और भव्य के साथ ही सुरक्षित कुंभ का आयोजन करने के लिए सरकार संकल्पित है। हरिद्वार के तीन संस्कृत महाविद्यालयों से आए 151 आचार्यों ने महापूजन के दौरान चारों ओर से मंत्रोच्चारण और शंखनाद किया। विधानसभाध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि, मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, मेलाधिकारी श्री दीपक रावत, आईजी कुंभ श्री संजय गुंज्याल, डीएम हरिद्वार श्री सी रविशंकर, एसएसपी श्री जन्मेजय खंडूरी समेत पुलिस–प्रशासन के अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए हरिद्वार से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Chief Minister Tirath Singh Rawat ji participated in the Ganga Mahapujan program organized by Shri Ganga Sabha at Har ki Paidi Haridwar. The Mahapujan was organized with the aim of successfully organizing the Kumbh Mela. Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat ji said that the government is committed to organize Kumbh safely and divinely and magnificently. 151 Acharyas from three Sanskrit Colleges of Haridwar chanted and sankhanad from all around during Mahapujan. Police-administration officials, including Assembly Speaker Mr. Prem Chandra Agrawal, representatives of all the 13 Akharas, Chief Secretary Mr. Omprakash, Meladhikari Mr. Deepak Rawat, IG Kumbh Mr. Sanjay Gunyal, DM Haridwar Mr. C. Ravi Shankar, SSP Mr. Janmejaya Khanduri were present on the occasion.

Amit Singh Negi reports from Haridwar for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *