क्षमता 450 बेड स्टेडियम कोविड सेंटर का मुख्यमंत्री ने किया निरिक्षण !
क्षमता 450 बेड स्टेडियम कोविड सेंटर का मुख्यमंत्री ने किया निरिक्षण !
Chief Minister inspects capacity of 450 bed stadium Kovid Center!
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, देहरादून में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस कोविड सेंटर में कोविड- 19 के मानकों के अनुसार सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। अभी इसकी क्षमता 450 बेड है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यहाँ 500 बेड तत्काल और बढाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने साफ़ साफ़ निर्देश दिए कि कोविड केयर सेंटर में ठहरने वाले लोगों के लिए सुरक्षात्मक दृष्टि से फ्री में आवश्यक सामग्री की किट दी जायेगी और भोजन की व्यवस्था की जाये। कोविड केयर सेंटर में सैनिटाइज़िंग, थर्मल स्क्रीनिंग, सीसीटीवी कैमरे एवं कोविड के मानकों के हिसाब से अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित की जाएँ।
मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि यहां आक्सीजन सपोर्ट बेड रखे जायें तथा गुणवत्ता युक्त भोजन की व्यवस्था की जाये। शौचालयों को पूर्ण सैनिटाइज़िंग के साथ साफ़ सुथरे रखने के भी निर्देश दिए हैं। किसी कोरोना संक्रमित की स्थिति कुछ बिगङने पर तुरंत हायर सेंटर रैफर करते हुए वहां पहुंचाने की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने डीएम देहरादून को सख़्त निर्देश दिये कि कोरोना संक्रमितों के बेसलाइन असेसमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने दून अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कोरोनेशन अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कि सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है कि आम जन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाये।
मुख्यमंत्री के साथ विधायक श्री उमेश शर्मा काउ व श्री खजानदास भी थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट.
Chief Minister Tirath Singh Rawat on Wednesday inspected the Covid Care Center set up at the International Cricket Stadium Raipur, Dehradun. All types of facilities are being provided in this Kovid Center as per Kovid-19 standards. It currently has a capacity of 450 beds. According to the instructions of the Chief Minister, 500 beds are being increased immediately. The Chief Minister gave clear instructions that for the people staying in Kovid Care Center, a kit of essential materials will be given free of cost and arrangements should be made for food. Sanitizing, thermal screening, CCTV cameras and all other necessary arrangements as per Kovid’s standards should be conducted smoothly in the Kovid Care Center.
The Chief Minister ordered that oxygen support beds should be placed here and quality food should be arranged. Instructions have also been given to keep the toilets clean with complete sanitizing. In case of any deterioration of a corona infection, immediately referring to the Higher Center has asked to make proper arrangements to reach there. The Chief Minister gave strict instructions to DM Dehradun to ensure the baseline assessment of the corona infected.
The Chief Minister also visited Doon Hospital and Coronation Hospital. The Chief Minister has directed the Coronation Hospital to be a Kovid Hospital. The Chief Minister said that the Government of the Government is fully committed that the common people should not face any kind of problem.
The Chief Minister was accompanied by MLA Shri Umesh Sharma Kau and Shri Khazan Das.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.