मेष संक्रांति’ पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं-Chief Minister greets devotees on ‘Aries Sankranti !
मेष संक्रांति’ पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं-Chief Minister greets devotees on ‘Aries Sankranti !
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार कुंभ में तृतीय शाही स्नान ‘मेष संक्रांति’ के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं
कुंभ मेले में तृतीय शाही स्नान के दौरान भारत सरकार द्वारा तय गाइडलाइन का पालन अवश्य करने की अपील
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार कुंभ में तृतीय शाही स्नान ‘मेष संक्रांति’ के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ 2021 के प्रथम और द्वितीय शाही स्नान का आयोजन सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। हरिद्वार कुंभ 2021 में आयोजित शाही स्नान में संत समाज से लेकर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया और सभी राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।
कुंभ मेले में तृतीय शाही स्नान के दौरान साधु-संतों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है। कुंभ में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हर अखाड़े के स्नान का समय पहले से निर्धारित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने तृतीय शाही स्नान के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि कोविड को लेकर भारत सरकार द्वारा तय की गई गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। सभी श्रद्धालु मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज भी करते रहें।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Chief Minister Tirath Singh Rawat extended best wishes to all devotees on the occasion of ‘Aries Sankranti’, the third royal bath at Haridwar Kumbh.
Appeal to follow the guidelines set by the Government of India during the third royal bath at the Kumbh Mela
Chief Minister Tirath Singh Rawat has wished all the devotees on the occasion of ‘Aries Sankranti’, the third royal bath at Haridwar Kumbh. He said that the first and second royal bath of Haridwar Mahakumbh 2021 has been safely and successfully completed. Devotees from the Sant Samaj to the holy dip held the Haridwar Kumbh in 2021 and earned a virtuous benefit by taking a dip and all appeared satisfied with the arrangements made by the state government.
During the third royal bath at the Kumbh Mela, the state government has made a round-the-clock arrangement to ensure that the saints and devotees do not face any kind of inconvenience. The bathing time of every arena has already been set in order to make arrangements in Kumbh smoothly.
The Chief Minister requested all the pilgrims coming for the third Shahi Snan to follow the guidelines set by the Government of India regarding Kovid. All devotees should wear masks, maintain social distance and also keep the hands sanitized from time to time.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.