पूर्णगिरी मेले को मुख्यमंत्री ने मातृशक्ति को दी सौगात- Chief Minister gives Purnagiri fair to mother powe!
पूर्णगिरी मेले को मुख्यमंत्री ने मातृशक्ति को दी सौगात- Chief Minister gives Purnagiri fair to mother powe!
कुम्भ मेले, हरिद्वार में आने वाली प्रदेश की महिलाओं को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा
पूर्णागिरी मेले में आने वाली महिलाओं को भी मिलेगी परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा
देहरादूनः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी ने सूबे की मातृशक्ति को एक शानदार सौगात दी है। कुंभ के मुख्य पर्व दिवसों पर यहां महिलाओं को उत्तराखंड परिवहन की बसों मेें मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। मातृशक्ति के सम्मान की दिशा में मुख्यमंत्री जी का यहा कदम बेहद अहम है।
इन दिनों देवभूमि की धर्मनगरी में महाकुंभ की धूम है। बड़ी तादाद में देश विदेश के श्रद्धालू यहां पुण्य लाभ के लिए पहुंच रहे हैं। संतों के अखाड़ों का वैभव यहां की रौनक बढ़ा रहे हैं। सरकार के बेहतर प्रबंधन में संचालित हो रहे इस भव्य आयोजन में गंगा मैया के जयकारों व मंत्रोच्चार से धर्मनगरी गुंजायमान हो रही है। कुंभ का विशेष महत्व होता है। इस दौरान यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालू स्नान के लिए पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर हरिद्वार आने वाली महिलाओं के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में आवाजाही की निशुल्क सुविधा दी जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूर्णागिरी में आने वाली महिलाओं को भी बसों में आवाजाही की निशुल्क सेवा उपलब्ध रहेगी।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें जन्म वर्ष को मनाने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय समिति की बैठक में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित रिपोर्ट।
Free travel facility for Uttarakhand Transport Corporation buses to women of the state coming to Kumbh Mela, Haridwar
Women coming to Purnagiri fair will also get free travel facility in Transport Corporation buses
Dehradun: Chief Minister Tirath Singh Rawat has given a grand gift to the mother power of the state. On the main festival days of Kumbh, women will get free travel in Uttarakhand transport buses here. The Chief Minister’s step here is very important in respecting the honor of mother power.
These days, Mahakumbh is celebrated in the land of Devbhoomi. A large number of devotees from all over the country and abroad are reaching here for the virtuous benefit. The splendor of the saints’ fields are increasing here. In this grand event being run under the better management of the government, Dharmangari is resonating with the cheers and chants of Ganga Maiya. Aquarius has special significance. During this time, a large number of devotees will arrive here for a bath.
On the instructions of Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat, free movement is being provided for the women coming to Haridwar in Uttarakhand Transport Corporation buses. On the instructions of the Chief Minister, free service of movement in buses will also be available to the women coming to Purnagiri.
Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat participated in a virtual meeting in the meeting of the High Level Committee organized under the chairmanship of Prime Minister Shri Narendra Modi to commemorate the 400th birth year of Shri Guru Tegh Bahadur Ji.
Amit reports from Dehradun for Idea for News.