मुख्यमंत्री ने किया त्रिस्तरीय पंचायतों को 90 करोड़ 24 लाख की पहली किश्त का डिजिटल हस्तांतरण !

मुख्यमंत्री ने किया त्रिस्तरीय पंचायतों को 90 करोड़ 24 लाख की पहली किश्त का डिजिटल हस्तांतरण !

Chief Minister did digital transfer of first installment of 90 crore 24 lakh to three-tier panchayats!

इस अनुदान का 20 फ़ीसदी कोविड संक्रमण से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार में खर्च कर सकेंगी पंचायतें

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत द्वारा कैंप कार्यालय में पीएफएमएस के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायतों को राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत वर्ष (2021-22) प्रथम त्रैमासिक किस्त (अप्रैल-मई-जून) का डिजिटल हस्तांतरण किया गया ।इसके तहत प्रदेश के ग्राम पंचायतों हेतु 27 करोड़ 20 लाख प्रदेश के क्षेत्र पंचायतों हेतु 20 करोड़ 40 लाख जबकि जिला पंचायतों हेतु 42 करोड़ 64 लाख 84 हजार रुपए की धनराशि हस्तांतरित की गई। राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत वर्ष 2021-22 की प्रथम त्रैमासिक किश्त के रूप में कुल 90 करोड़ 24 लाख 84 हजार रुपए है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उक्त अनुदान की धनराशि सभी पंचायतों को PFMS द्वारा एकसाथ डिजिटल हस्तान्तरण के माध्यम से अनुदान की राशि हस्तान्तरित की जा रही है, ताकि यह धनराशि बिना विलम्ब के सम्बन्धित पंचायतों के खाते में हस्तांतरित हो सके तथा उन्हें अपनी विकासपरक योजनाओं के साथ-साथ कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से ग्रामवासियों के बचाव हेतु आवश्यक उपायों और बाहर से आये नागरिकों के संस्थागत क्वारेंटीन सम्बन्धी व्यवस्था हेतु सामुदायिक भवनों ( विद्यालय, पंचायत भवन, अन्य सामुदायिक भवन आदि) की साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल, शौचालय व्यवस्था, तथा सैनिटाईजेशन आदि कार्यो को पूर्ण करने में सहायता मिल सके। ग्राम पंचायतों को हस्तांतरण की जा रही धनराशि के सापेक्ष 20 प्रतिशत धनराशि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार, सेनेटाईजेशन व महामारी से सम्बन्धित अन्य कार्यों पर व्यय की जा सकेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान कोरोनाकाल की परिस्थितियों में सभी सम्मानित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्राम वासियों द्वारा सराहनीय प्रयासों से हम कोरोना संक्रमण को रोकने में अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की योजना डिजिटल इंडिया का उद्देश्य सरकारी सेवाओं की जानकारी जन सामान्य को ऑनलाइन पहुँचाने, तथा ग्राम पंचायत स्तर पर ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देते हुए समस्त ग्राम पंचायतो को ब्रॉडबेंड इंटरनेट से जोडना है, इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु उत्तराखण्ड सरकार के दिशा-निर्देशानुसार में पंचायतीराज विभाग उत्तराखण्ड द्वारा समस्त ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के बैंक खातों को भारत सरकार द्वारा लागू ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से पी.एफ.एम.एस.-प्रिआ सॉफ़्ट इंटरफेस के साथ जोडा गया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार डॉ. आरबीएस रावत, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यअधिकारी जे सुंद्रयाल, सचिव एवं निदेशक पंचायतीराज श्री हरिचन्द्र सेमवाल, श्री जफर खान, दीपक पटवाल आदि विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

आइडिया और न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

 

Panchayats will be able to spend 20 percent of this grant for publicity to prevent Kovid infection. Digital transfer of the first quarterly installment (April-May-June) of the year (2021-22) under the State Finance Commission to three-tier panchayats through PFMS at the camp office by Chief Minister Mr. Tirath Singh Rawat. 20 crore 40 lakhs for the area panchayats of 27 crore 20 lakhs and 42 crore 64 lakhs 84 thousand rupees was transferred for the district panchayats. As a first quarterly installment of the year 2021-22 under the State Finance Commission, a total of 90 crore 24 lakh 84 thousand rupees. During this, the Chief Minister said that the funds of the said grant are being transferred to all the panchayats through digital transfer by the PFMS together, so that this amount can be transferred to the account of the respective panchayats without delay and they are transferred to their developmental schemes. Along with the necessary measures to protect the villagers from the corona virus epidemic infection and the institutional quarantine-related arrangements for the out-of-town citizens, cleaning of community buildings (schools, panchayat buildings, other community buildings, etc.), electricity, drinking water, toilet system, And help in completing the tasks like sanitization etc. Relative to the funds being transferred to the gram panchayats, 20 percent of the money can be spent on publicity, sanitation and other epidemic related works to prevent infection of the corona epidemic. The Chief Minister said that due to the commendable efforts of all the respected Panchayat representatives as well as the villagers in the circumstances of the present Corona period, we will surely achieve success in preventing the corona infection. He said that the objective of Digital India, the scheme of Prime Minister Shri Narendra Modi, is to connect all Gram Panchayats with broadband internet by making information about government services online, and promoting e-governance at the Gram Panchayat level. As per the guidelines of the Government of Uttarakhand, the Panchayati Raj Department of Uttarakhand has transferred the bank accounts of all Gram Panchayats, Kshetra Panchayats and Zilla Panchayats through the e-Gram Swaraj portal implemented by the Government of India through PFMS-Priya Soft Interface Is added with. On this occasion, Chief Advisor to the Chief Minister, Dr. RBS Rawat, Special Executive Officer to the Chief Minister J. Sundrayal, Secretary and Director Panchayati Raj, Mr. Harichandra Semwal, Mr. Zafar Khan, Deepak Patwal, etc. Departmental officers and employees were present.

Amit Singh Negi’s report from Dehradun for Idea and News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *