कॉन्ट्रेक्चुअल कर्मचारियों को केंद्र का तोहफा, लॉक डाउन के दौरान की मिलेगी पूरी सैलरी
कॉन्ट्रेक्चुअल कर्मचारियों को केंद्र का तोहफा, लॉक डाउन के दौरान की मिलेगी पूरी सैलरी
Center’s gift to contractual employees, will get full salary during lock down :-
कोरोना की दूसरी लहरकोरोना सेकंड वैव से प्रभावित भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों में काम करने वाले कॉन्ट्रेक्चुअल कर्मचारियों को बड़ी राहत दी गई है
नई दिल्ली: कोरोना के इस संकट काल में केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया है. कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों में काम करने वाले कॉन्ट्रेक्चुअल कर्मचारियों को बड़ी राहत दी गई है. 1 अप्रैल से 30 जून 2021 तक की पूरी सैलरी देने का फैसला लिया गया है. लॉक डाउन के चलते कॉन्ट्रेक्चुअल को घरों पर रहना पड़ा था.
सभी मंत्रालयों को निर्देश जारी
केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक ऐसे सभी कांट्रेक्चुअल कर्मचारी जो कोरोना की दूसरी लहर के दौरान घरों में थे उनको ‘ऑन ड्यूटी’ माना जाएगा. सभी मंत्रालयों को केंद्र सरकार की तरफ से इस बाबत निर्देश जारी किए गए हैं.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से सोनू पंवार देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट।
Second wave of Corona: Great relief has been given to the contractual employees working in different ministries of the Government of India affected by the Corona second wave.
New Delhi: In this crisis of Corona, the central government has taken an important decision. Big relief has been given to the contractual employees working in different ministries of the Government of India affected by the second wave of Corona. It has been decided to pay full salary from 1st April to 30th June 2021. Due to the lock down, the contractual had to stay at home.
Instructions issued to all ministries
According to the order of the Central Government, all such contractual employees who were in homes during the second wave of Corona will be considered as ‘on duty’. Instructions have been issued to all the ministries in this regard by the Central Government.
Sonu Panwar from Delhi Bureau report from Dehradun for Idea for News.