श्री महंत गुलाब गिरी जी महाराज की 11 वीं पुण्यतिथि का आयोजन ।
श्री महंत गुलाब गिरी जी महाराज की 11 वीं पुण्यतिथि का आयोजन ।
रूडकी , 27 नवंबर 2021: श्री भवानी शंकर आश्रम रुड़की में श्री महंत गुलाब गिरी जी महाराज की 11 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार 27 नवंबर को सुंदरकांड एवं भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री महंत रीमा गिरी जी और श्री महंत त्रिवेणी गिरी जी के पर्यवेक्षण में हुआ। इस अवसर पर बात करते हुए रीमा गिरी जी ने बताया कि महंत गुलाब गिरी जी महाराज वास्तव में सिद्ध मूर्ति योगी थे और उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भक्ति और मानव मात्र के कल्याण हेतु अर्पित कर दिया। उन्होंने 118 वर्ष की उम्र में समाधि ली; अपनी मृत्यु से 3 दिन पहले ही उन्होंने यह बता दिया था कि 3 दिन बाद वे अपना शरीर त्यागने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा कि भवानी शंकर आश्रम गुरु जी के बताए हुए सिद्धांतों का आज भी पूरी तरह से पालन करता है और समाज सेवा और ईश्वर की भक्ति को सर्वोपरि रखते हुए मानव कल्याण हेतु सदैव तत्पर रहता है। आयोजन में श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी मैथिली गिरी जी महाराज और महंत डॉ निर्मला गिरी जी भी उपस्थित रहीं।
Idea for news ke liye rudki se amit singh negi ki report.
