मलिन बस्तियों को अभयदान देने पर आयोजित होने जा रहे धन्यवाद कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी*
मलिन बस्तियों को अभयदान देने पर आयोजित होने जा रहे धन्यवाद कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी*
*देहरादून 6 सितम्बर,* कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को सालावाला स्थित अपने कार्यालय में श्रीदेवसुमन नगर मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं संग मुख्यमंत्री का मलिन बस्तियों को अभयदान देने पर आयोजित होने जा रहे धन्यवाद कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक की ।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि अगले तीन साल तक किसी बस्ती को तोड़ा नहीं जाएगा। इस फैसले के बाद प्रदेश के 63 नगर निकायों की 582 मलिन बस्तियों के 7,71,585 निवासियों को राज्य सरकार ने वर्ष 2024 तक अभयदान दे दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री धामी के इस सराहनीय निर्णय लेने पर उनका धन्यवाद करने हेतु 19 सितंबर को सर्वे ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । आज कार्यक्रम के सफल आयोजन और उसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बैठक की ।
बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक वार्ड से लगभग 2000 लोग शामिल होंगे, वहीं पूरे कार्यक्रम में लगभग 20000 लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे । कैबिनेट मंत्री ने वार्ड अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने वार्ड में बैठक कर लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित करेंगे । साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मलिन बस्तियों के लोगों तक प्रदेश सरकार के इस निर्णय की जानकारी पहुंचाएं ।
बैठक में मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पार्षद भूपेंद्र कठैत, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, युवा मोर्चा महामंत्री अमित, भावना चौधरी, चुन्नीलाल, संजय नौटियाल, रश्मी, अरुणा, मोहन बहुगुणा, समीर डोभाल आदि उपस्थित रहे।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.