मसूरी स्थित उपजिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी!
मसूरी स्थित उपजिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी!
Cabinet Minister Ganesh Joshi inaugurating the Oxygen Plant at Upazila Hospital in Mussoorie :-
कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा शुक्रवार को मसूरी स्थित उपजिला संयुक्त चिकित्सालय सिविल अस्पताल में कोरोनामरीजों के उपचार हेतु स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, उस दौरान मसूरी में हमको ऑक्सीजन सिलेंडर देहरादून से भिजवाने पड़े थे और उसी समय हमने संकल्प लिया था कि मसूरी की जनता के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगवाया जाएगा l उन्होंने उन पर विश्वास जताने के लिए मसूरी की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार जनता की हरसंभव सहायता की जाएगी l
उन्होंने बताया कि तय समय सीमा के अंदर ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो गया है और आज हम इसका लोकार्पण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह ऑक्सीजन प्लांट 35000 लीटर ऑक्सीजन प्रति घंटा का उत्पादन कर सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सारी तैयारियां कर ली है और अस्पतालों में 25% बेड बच्चो के लिए रिज़र्व कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि मसूरी के उपजिला अस्पताल में जल्द ही सीटी स्कैन की मशीन लगने जा रही है जिससे स्थानीय निवासियों को ईलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
उन्होंने दून स्कूल ओल्ड बॉयज सोसायटी, चिकित्सकों और नर्सेज का कोरोनाकाल के विषम दौर में जनता की सेवा करने के लिए धन्यवाद एवं आभार दिया l
इस अवसर पर अस्पताल के भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सीएमएस डॉ यतेंद्र सिंह व अन्य चिकित्साकर्मी, इंजीनियर टीम, दून स्कूल ओल्ड बॉयज सोसायटी के सदस्य, स्थानीय निवासी आदि उपस्थित रहे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी के साथ ब्यूरो रिपोर्ट।
On Friday, Cabinet Minister and Mussoorie MLA Ganesh Joshi inaugurated the oxygen plant set up for the treatment of corona patients at the Up District Joint Hospital Civil Hospital in Mussoorie.
He said that people had to face a lot of problems during the second wave of corona, during that time we had to send oxygen cylinders from Dehradun to Mussoorie and at the same time we had resolved that oxygen plant would be set up for the people of Mussoorie. Expressing gratitude to the people of Mussoorie for reposing their faith in him, he said that the government under the leadership of Pushkar Singh Dhami would extend all possible help to the people.
He told that the oxygen plant has been ready within the stipulated time frame and today we are dedicating it. He told that this oxygen plant can produce 35000 liters of oxygen per hour. At the same time, he told that the government has made all the preparations in view of the third wave of corona and has reserved 25% beds in hospitals for children. He said that soon a CT scan machine is going to be installed in the Upazila Hospital of Mussoorie, so that the local residents will not need to go to other hospitals for treatment.
He thanked and thanked the Doon School Old Boys Society, doctors and nurses for serving the public in the odd times of Corona.
On this occasion, BJP’s Mandal President Mohan Petwal, CMS Dr. Yatendra Singh and other medical personnel, engineer team, members of Doon School Old Boys Society, local residents etc. were present on this occasion.
Bureau report with Amit Singh Negi from Dehradun for Idea for News. …