बूथ सत्यापन कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
बूथ सत्यापन कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
*देहरदून 30 अगस्त,* कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सोमवार को भाजपा शक्ति केंद्र छमरोली में बूथ समिति सत्यापन अभियान के तहत बूथ सत्यापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया l इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने क्यारा, सिमयारी, सिल्ला, छमरोली और फूलेत के बूथों के कार्यकर्ताओं का सत्यापन किया l
कार्यकर्ताओं ने पुष्प भेंट कर कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया। जिसके उपरांत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी मैक्रो मैनेजमेंट पर चलती है, जहां हर बूथ को प्राथमिकता दी जाती है l उन्होंने कहा कि चुनाव बूथ के दम पर जीता जाता है, इसलिए हर कार्यकर्ता मेरा बूथ सबसे मजबूत नारे को ध्यान में रखते हुए अपने बूथ को मजबूत बनाने का संकल्प ले कर आगामी चुनाव की तैयारी शुरू कर दे l
उन्होंने बताया कि जब से पुस्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला है, तब से हर सर्वे में भाजपा का ग्राफ ऊपर जा रहा है l उन्होंने कार्यकर्ताओं से आश्वासन लिया कि इस बार भाजपा पार्टी 60+ सीटों के साथ चुनाव जीतने जा रही है l साथ ही उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव का समय आ गया है, ऐसे में प्रदेश व केंद्र सरकार की विकास योजनाओं एवं कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं l
इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष व बूथ प्रभारी संजय व्यास, पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, कनिष्ठ प्रमुख राजपाल मेनवाल, प्रधान नरेंद्र रावत, मीडिया प्रभारी घनश्याम नेगी, क्यारा बूथ अध्यक्ष मनोज रावत, सिमयारी बूथ अध्यक्ष हृदय राम, सिल्ला बूथ अध्यक्ष ज्योति प्रसाद, फूलेत बूथ अध्यक्ष जयकृष्ण ममगाई, छमरोली बूथ अध्यक्ष नवीन उनियाल आदि उपस्थित रहे l
IdEa for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.