भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और गणेश जोशी ने 1500 राशन किट वाहनों को रवाना किया !

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और गणेश जोशी ने 1500 राशन किट वाहनों को रवाना किया !
BJP National General Secretary and Ganesh Joshi dispatched 1500 ration kit vehicles!

सेवा ही संगठन-2’’ के तहत भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री ने राशन किट वाहनों को रवाना किया।

मसूरी दुरस्थ क्षेत्रों के कोरोना प्रभावितों के लिए भेजी गई हैं 1500 राशन किट : गणेश जोशी

देहरादून, 28 मई 2021, ‘‘सेवा ही संगठन – 2’’ के तहत आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी0एल0 संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री एंव प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक तथा काबीना मंत्री कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री तथा सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के दूरस्थ क्षेत्रों एवं जिला पंचायत क्षेत्र चन्द्रोटी में जरूरतमंदों को वितरित किए जाने हेतु 1500 राशन किट के 10 वाहनों रवाना किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि कोविड संक्रमण के इस मुश्किल समय में भाजपा संगठन और कार्यकर्ता लगातार जनता को राहत पहुंचाने के लिए जनता के बीच कार्यरत हैं। इसी क्रम में आज मसूरी विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की पहल पर राशन किट युक्त 10 वाहनों को मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों हेतु रवाना किया गया है। कोरोना संकट के समय में जरूतरमंदों को सीधी राहत पहुंचाने की यह शानदार पहल आगे भी जारी रहेगी।
इस दौरान काबीना मंत्री ने बताया कि कोरोना संकट की इस घड़ी में भाजपा सरकार और भाजपा का संगठन लगातार नागरिकों के दुखः दर्द को कम करने का प्रयास कर रहा है। अब तक हम नागरिकों के अमूल्य जीवन की रक्षा करने हेतु निरंतर कोरोना उपचार सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने में जुटे थे। अब जबकि कोरोना संक्रमण में भी एक हद तक कमी आई है और स्वास्थ्य सुविधाओं को भी एक स्तर तक विकसित कर लिया गया है। मसूरी जैसे नगर मुख्यतः पर्यटन आधारित रोजगार पर चलते हैं। ऐसे में हमें अवगत कराया गया कि लम्बी बंदी के कारण प्रभावित हुए रोजगार के चलते दूर -दराज के क्षेत्रों में राशन इत्यादि की कमी हो गई है। इसलिए नागरिकों को सीधी राहत प्रदान करने के लिए आटा, चावल, दाल, तेल, मसाले इत्यादि सामाग्री युक्त 1500 राशन किट तैयार की गई। जिसे आज भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी0एल0 संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री एंव प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जी के सानिध्य में क्षेत्रवासियों के लिए रवाना किया गया है।
उन्होनें कहा कि हमारी सरकार और संगठन लगातार जनता की परेशानियों को कम करने के लिए सक्रिय है। हमारा प्रयास है कि इस संकट के समय कोई भूखा ना रहे। मेरा आह्वान है कि जो भी व्यक्ति या संगठन अथवा समाज सेवी संस्थाएं सक्षम हैं वे अवश्य इस संकट काल में सरकार का साथ देने के लिए आगे आएं।
इस अवसर पर भाजपा संगठन महामंत्री अजेय कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द भसीन, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Under the Seva Hi Sangathan-2, BJP National General Secretary dispatched ration kit vehicles. 1500 ration kits sent to Corona affected people of Mussoorie Disturbed Areas: Ganesh Joshi Dehradun, May 28, 2021, under “Seva Hi Sangathan-2”, today the National Organization of the Bharatiya Janata Party General Secretary BL Santosh, National General Secretary and State In-charge Dushyant Gautam, BJP State President Madan Kaushik and Kabina Minister Kovid Minister in charge of treatment arrangements. And Sainik Welfare, Industrial Development, MSME and Khadi and Village Industries Minister Ganesh Joshi dispatched 10 vehicles of 1500 ration kits to be distributed to the needy in remote areas of Mussoorie and district panchayat area Chandroti. BJP state president Madan Kaushik said that in this difficult time of Kovid transition, BJP organizations and workers are constantly working among the people to provide relief to the people. In this sequence, today on the initiative of Mussoorie MLA and Cabinet Minister Ganesh Joshi, 10 vehicles with ration kits have been dispatched to different areas of Mussoorie. This wonderful initiative to provide direct relief to the needy in times of Corona crisis will continue. During this time, the Kabina Minister said that in this hour of Corona crisis, the BJP government and the BJP’s organization are constantly trying to alleviate the pain and suffering of the citizens. Till now, we were constantly taking corona treatment facilities to the people to protect the priceless lives of the citizens. Now that corona infection has also decreased to a certain extent and health facilities have also been developed to a level. Towns like Mussoorie mainly run on tourism-based employment. In such a situation, we were made aware that there has been a shortage of ration in far-flung areas due to employment affected due to long closure. Therefore, to provide direct relief to the citizens, 1500 ration kits with ingredients like flour, rice, pulses, oil, spices etc. were prepared. Today, the national organization of the BJP has been sent to the regional people under the guidance of General Secretary BL Santosh, National General Secretary and State In-charge Dushyant Gautam, State President Madan Kaushik ji. He said that our government and organization is constantly active to reduce the problems of the people. It is our effort that no one will go hungry during this crisis. My call is that any person or organization or social organizations who are capable must come forward to support the government in this crisis. BJP Organization General Minister Ajay Kumar, State Vice President Devend Bhasin, State Media Incharge Manveer Chauhan, Divisional President Rajeev Gurung, District Panchayat Vice President Deepak Pundir, Metropolitan General Secretary Ratan Singh Chauhan etc. were present on the occasion.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *