2022 से पहले बड़ी साजिश ? ATS चला रही ‘ऑपरेशन रोहिंग्या’!
2022 से पहले बड़ी साजिश? ATS चला रही ‘ऑपरेशन रोहिंग्या’!
Big conspiracy before 2022? ATS is conducting ‘Operation Rohingya:-
जिस मेरठ के खरखौदा के अल्लीपुर गांव में रोहंग्या मुसलमान हाजी शफीक को गिरफ्तार किया. ज़ी मीडिया की टीम उस गांव में पहुंची तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ.
मेरठ: उत्तर प्रदेश पुलिस की ATS विधान सभा चुनाव 2022) से पहले अवैध तरीके से उत्तर प्रदेश में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है. अब तक 11 रोहिंग्या मुलसमानों को गिरफ्तार किया जा चुका है. शुक्रवार को (18 जून) को एटीएस ने 4 रोहिंग्या मुसलमानों को मेरठ के खरखौदा के अल्लीपुर गांव और बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है.
सरगना ने खोले अहम राज
अल्लीपुर गांव से गिरफ्तार किए मुख्य आरोपी हाफिज शफीक ने पुलिस को बताया कि वो म्यांमार से रोहिंग्या मुलसमानों को भारत की सीमा में दाखिल करवाता है और फिर यूपी लाकर उनके फर्जी पहचान पत्र तैयार करवाता है. फिर ये ही रोहिंग्या मुसलमान गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होते हैं और ये बात भी निकल कर सामने आई कि इनको लाने के एवज में जो रुपए मिलते हैं, उनको देश विरोधी गतिविधियों में लगाया जाता है.
अल्लीपुर गांव बना रोहिंग्या मुसलमानों की ‘शरण स्थली’
जिस मेरठ के खरखौदा के अल्लीपुर गांव में रोहंग्या मुसलमान हाजी शफीक को गिरफ्तार किया. ज़ी मीडिया की टीम उस गांव में पहुंची तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ. स्थानीय लोगों ने कहा, यहां काफी तादात में रोहिंग्या मुसलमान रहते थे, लेकिन वक्त के साथ संख्या कम हुई है. लेकिन UP ATS का रोहिंग्या मुसलमान के खिलाफ ऑपरेशन इतना सीक्रेट रखा गया है कि यहां रहने वाले लोगों को भी नहीं मालूम है कि UP ATS की टीम ने यहां से रोहिंग्या को गिरफ्तार किया है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से राजेंद्र सिंह देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट
Big conspiracy before 2022? ATS is conducting ‘Operation Rohingya:-
The Rohingya Muslim Haji Shafiq was arrested in Allipur village of Kharkhoda, Meerut. When the team of Zee Media reached that village, there was a shocking revelation.
Meerut: ATS of Uttar Pradesh Police is running an operation against Rohingya Muslims living in Uttar Pradesh illegally before the Vidhan Sabha elections 2022). So far 11 Rohingya Muslims have been arrested. On Friday (June 18), ATS has arrested 4 Rohingya Muslims from Allipur village of Kharkhoda in Meerut and Bulandshahr.
gangster revealed important secrets
The main accused Hafiz Shafiq, arrested from Allipur village, told the police that he gets Rohingya Muslims from Myanmar to enter the Indian border and then brings them to UP to get their fake identity cards prepared. Then these Rohingya Muslims indulge in illegal activities and it also came out that the money they get in return for bringing them is used in anti-national activities.
Allipur village becomes ‘shelter place’ of Rohingya Muslims
The Rohingya Muslim Haji Shafiq was arrested in Allipur village of Kharkhoda, Meerut. When the team of Zee Media reached that village, there was a shocking revelation. Local people said, a large number of Rohingya Muslims used to live here, but with time the number has come down. But the operation of UP ATS against Rohingya Muslims has been kept so secret that even the people living here do not know that the team of UP ATS has arrested Rohingya from here.
Bureau report from Chandigarh to Rajendra Singh Dehradun for Idea for News.