हरियाणा सरकार की बड़ी घोषणा, गरीबी रेखा से नीचे के कोरोना मरीजों को मिलेंगे 5 हजार!
हरियाणा सरकार की बड़ी घोषणा, गरीबी रेखा से नीचे के कोरोना मरीजों को मिलेंगे 5 हजार!
Big announcement of Haryana government, Corona patients below poverty line will get 5 thousand :-
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को 5000 रुपये प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि उनकी आजीविका रुक गई है. उन्हें कोविड के बीच काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था.
चंडीगढ़. हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण की वजह से प्रभावित गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार उन लोगों को पांच हजार रुपये की मदद देगी जो होम आइसोलेट हैं. यह एकमुश्त राशि चिकित्सा सहायता के रूप में दी जाएगी. यह राशि सीधे मरीजों के बैंक खाते में भेजी जाएगी.
कोरोना की वजह से अधिकांश लोगों के परिवार भारी परेशानी उठा रहे हैं. इसी को लेकर हरियाणा सरकार की ओर से आर्थिक मदद की पहल की गई है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को 5000 रुपये प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि उनकी आजीविका रुक गई है.
इसके अलावा प्रदेश में ऐसे कोविड मरीज जो गरीबी रेखा से नीचे हैं व आयुष्मान भारत योजना के तहत सुविधा प्राप्त नहीं कर रहे हैं, उनको राज्य सरकार द्वारा कोविड उपचार अधिकृत निजी अस्पतालों में इलाज के लिए प्रतिदिन प्रति मरीज सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है. यह राशि मरीज के डिस्चार्ज होने के समय बिल से घटा दी जाएगी.
शादियों में 11 लोगों से अधिक की अनुमति नहीं
10-17 मई से एक सप्ताह के लिए राज्य में महामारी की चेतावनी जारी करते हुए ‘सूरक्षित हरियाणा’ की घोषणा की गई है. इसको लेकर लॉकडाउन के नियमों को और सख्त बनाया गया है. इस दौरान शादियों और अंत्येष्टि में भी 11 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक है. इस दौरान किसी भी जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं कोरोनाकाल में ब्लैक मार्केटिंग करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं. जमाखोरी करने वालों की सूचना के लिए उपभोक्ता शिकायत नंबर भी जारी किया गया है
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ से सुमित कम्बोज देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट.
Big announcement of Haryana government, Corona patients below poverty line will get 5 thousand :-
Haryana Home Minister Anil Vij said that it has been decided to provide Rs 5000 to the below poverty line families as their livelihood has stopped. He was facing a lot of difficulties in the midst of Kovid.
Chandigarh. The Haryana government has announced to provide financial help to the people coming below the poverty line affected due to corona infection. Haryana Home and Health Minister Anil Vij said that the government will provide assistance of five thousand rupees to those people who are home isolated. This lump sum amount will be given as medical assistance. This amount will be sent directly to the bank account of the patients.
Due to Corona, the families of most of the people are suffering a lot. In this regard, an initiative of financial help has been taken by the Haryana government. Haryana Home Minister Anil Vij said that it has been decided to provide Rs 5000 to the below poverty line families as their livelihood has stopped.
Apart from this, it has been decided to give subsidy per patient per day for treatment in private hospitals authorized by the state government to such Kovid patients in the state who are below poverty line and are not getting facilities under Ayushman Bharat scheme. This amount will be deducted from the bill at the time of discharge of the patient.
No more than 11 people allowed in weddings
Issuing an epidemic warning in the state for a week from May 10-17, ‘Surakshit Haryana’ has been announced. The rules of lockdown have been made more strict regarding this. During this, the gathering of more than 11 people is also prohibited in weddings and funerals. No procession will be allowed during this time. At the same time, instructions have also been issued against people doing black marketing during the Corona period. Consumer complaint number has also been issued for the information of hoarders.
Bureau report from Chandigarh for Sumit Kamboj Dehradun for Idea for News.