दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्गों तक पहुंचे योजनाओं के लाभ : सीएम तीरथ!
दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्गों तक पहुंचे योजनाओं के लाभ : सीएम तीरथ!
Benefits of schemes reached the elderly living in remote areas: CM Tirath :_
सीएम ने हेल्पलाइन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने एसटीपीआई बिल्डिंग, आईटी पार्क, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सीटिजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए हेल्पलाइन 14567 शुरू की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के अनुरूप यह हेल्पलाईन बुजुर्गों की समस्याओं के निदान में सहायक होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुजुर्गों की सहायता के लिये सभी को आगे आना चाहिए। इसके लिये जनजागरूकता बहुत जरूरी है। उत्तराखण्ड के दूरस्थ व पर्वतीय क्षेत्रों में बङी संख्या में वरिष्ठ जन एकाकी जीवन जी रहे हैं। हमें उन सभी तक पहुंचना है और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। ग्राम स्तर तक जागरूकता लानी जरूरी है। वरिष्ठ जनों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी ग्राम स्तर तक दी जाए। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि हेल्पलाईन 14567 बुजुर्गों की समस्याओं को दूर करने के उपयुक्त मंच होगा और उनको भावनात्मक सपोर्ट भी प्रदान करेगा।
कैबिनेट मंत्री श्री यशपाल आर्य ने कहा कि इस हेल्पलाईन से वरिष्ठ जनों की समस्याओं का समाधान घर बैठे होगा। यह काॅल सेंटर ही नहीं बल्कि सच्चे मायनों में कनेक्ट सेंटर बनेगा। श्री आर्य ने कहा कि काॅल सेंटर पर काम करने वाले कर्मचारी व्यवहार कुशल हों। विभागीय अधिकारी भी लगातार इसकी मानिटरिंग करें।
अपर सचिव समाज कल्याण श्री रामविलास यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार व समाज कल्याण विभाग उत्तराखण्ड द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सहायता देने एवं आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन (एल्डर लाइन-14567) स्थापित की गई है। सुबह 8 बजे से सांय 8 बजे तक इस पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री एल फैनई सहित समाज कल्याण विभाग व काॅल सेंटर का संचालन करने वाली संस्था आर्टिवा ग्रुप के अधिकारी भी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा जिलों के जिलाधिकारी भी मौजूद थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी रिपोर्ट।
Benefits of schemes reached the elderly living in remote areas: CM Tirath :_
CM launched helpline elderline 14567 in Uttarakhand
Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat launched Senior Citizen National Helpline Elderline 14567 in Uttarakhand in a program organized at STPI Building, IT Park, Dehradun. Helpline 14567 has been started for the welfare of senior citizens by the Ministry of Social Justice and Empowerment, Government of India and Government of Uttarakhand. The Chief Minister said that in line with the vision of Prime Minister Shri Narendra Modi ji, Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas, this helpline would be helpful in resolving the problems of the elderly. The Chief Minister said that everyone should come forward to help the elderly. For this public awareness is very important. A large number of senior citizens are leading a lonely life in the remote and mountainous areas of Uttarakhand. We have to reach out to all of them and solve their problems. It is necessary to bring awareness to the village level. Information about schemes and programs operated for the welfare of senior citizens should be given up to the village level. The Chief Minister expressed hope that the helpline 14567 would be a suitable platform to address the problems of the elderly and also provide emotional support to them.
Cabinet Minister Shri Yashpal Arya said that through this helpline, the problems of senior citizens will be resolved from home. This will not only be a call center but will become a connecting center in the true sense. Mr. Arya said that the employees working at the call center should be tactful. Departmental officers should also monitor it continuously.
Additional Secretary Social Welfare Shri Ram Vilas Yadav said that National Helpline (Elder Line-14567) has been established by the Ministry of Social Justice and Empowerment, Government of India and Department of Social Welfare, Uttarakhand to provide assistance and essential services to senior citizens. It can be contacted from 8 am to 8 pm.
On this occasion, officers of Artiva Group, which runs the Social Welfare Department and Call Center, along with Principal Secretary Mr. El Fanai were also present. District Magistrates of the districts were also present through video conferencing.
Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News.