मलिन बस्तियों का सौंदर्यीकरण-Beautification of slums सी एम !

मलिन बस्तियों का सौंदर्यीकरण-Beautification of slums सी एम !

सरकारी भूमि में स्थित मलिन बस्तियों के विनियमितिकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा : मुख्यमंत्री!

तुनवाला, देहरादून स्थित रविदास भवन एवं डॉक्टर आंबेडकर बारात घर के चारदीवारी निर्माण एवं मरम्मत का कार्य किया जाएगा

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत बुधवार को लोअर तुनवाला, देहरादून में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 130वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पी, महान नेता और समाज सुधारक डॉ० भीमराव आंबेडकर जी ने सामाजिक असमानता को दूर करने तथा वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भी गरीब एवं वंचितों के विकास के लिए कृत्संकल्प है। सरकारी भूमि में स्थित मलिन बस्तियों के विनियमितिकरण एवं सौंदर्यीकरण की घोषणा को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा समाज के ग़रीब तथा वंचित वर्ग के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने लोअर तुनवाला में स्थित रविदास भवन एवं डॉ. आंबेडकर बारात घर के चारदीवारी निर्माण एवं मरम्मत कार्य की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से लड़ाई में हर संभव प्रयास कर रही है। टेस्टिंग के साथ ही वैक्सीनेशन को भी बढ़ाया गया है। कोरोना वैक्सीनेशन उत्सव के रूप में तेजी से टीकाकरण का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण के लिए ही सम्भव व्यवस्थाएं की गई हैं।

इस अवसर पर विधायक एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं विधायक उमेश शर्मा काऊ भी उपस्थित थे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट. .

Regulation and beautification of slums located in government land will be done: Chief Minister!

Boundary construction and repair work of Ravidas Bhawan and Dr. Ambedkar Barat Ghar at Tunwala, Dehradun will be done

Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat attended the 130th Birth Anniversary celebrations of Bharat Ratna Dr. Bhimrao Ambedkar in Lower Tunwala, Dehradun on Wednesday. Addressing the program, the Chief Minister said that Dr. Bhimrao Ambedkar, the chief architect of the Indian Constitution, the great leader and social reformer, devoted his entire life to remove social inequality and provide social justice to the underprivileged.

The Chief Minister said that the State Government is also committed to the development of the poor and the deprived. Reiterating the announcement of the regulation and beautification of slums located in government land, the Chief Minister said that the Uttarakhand government is running several schemes for the welfare of the poor and deprived sections of the society. The Chief Minister also announced the construction and repair work of Ravidas Bhawan and Dr. Ambedkar Barat Ghar located in Lower Tunwala.

Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat said that the state government is making all possible efforts in fighting the Corona virus. Vaccination has also been enhanced with testing. Rapid vaccination has been carried out as a corona vaccination festival. He said that only possible arrangements have been made for vaccination in the state.

MLA and BJP state president Madan Kaushik and MLA Umesh Sharma Kau were also present on the occasion.

Amit Singh Negi reports from Dehradun for Idea for News. .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *