एम्स ऋषिकेश का कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान।
एम्स ऋषिकेश का कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश एवं एनएचएम उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में कोविडकाल के मद्देनजर बीते तीन महीने से ऋषिकेश नगर क्षेत्र के अर्बन एरिया शांतिनगर व मुनिकीरेती के कैलासगेट क्षेत्र में स्थापित अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर (वेलनैस सेंटर) के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जनजागरुकता मुहिम चलाई जा रही है, साथ ही दोनों सेंटरों की टीमें क्षेत्र में घर-घर जाकर सामान्यरूप से बीमार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा उपलब्ध करा रही हैं। गौरतलब है कि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी के मार्गदर्शन में कोरोनाकाल के भयावह दौर में लोगों को घर-घर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से बीती 1 मार्च 2021 को एम्स संस्थान द्वारा एनएचएम उत्तराखंड के सहयोग से शांतिनगर व कैलासगेट में वैलनेस सेंटर की स्थापना की गई थी। टीम में मेडिकल ऑफिसर डा. निशांत त्यागी, नर्सिंग ऑफिसर सरोजनी भट्ट व विपुल सिंह कठैत, एएनएम रामा भट्ट, रुचिका सिलस्वाल, निर्मला पोखरियाल व प्रियंका लिंगवाल, लैब टेक्निशियन अंकित मिश्रा, सरस्वती कोठियाल आदि शामिल हैं।
Idea for news ke liye rishikesh se amit singh negi ki report.